कौन जीत रहा है लोक सभा चुनाव, क्या होगा ‘अब की बार-400 पार’ जानें सभी एक्जिट पोल एक साथ…

नवीन समाचार, नई दिल्ली, 1 जून, 2024 (Poll of all Exit Polls of Lok Sabha Elections)। लोकसभा चुनाव 2024 के सातों चरण के मतदान संपन्न हो गए। 543 लोकसभा सीटों के परिणाम ईवीएम में कैद हो गए हैं। अब लोगों को बेसब्री से इस बात का इंतजार है कि देश में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है। क्या देश में तीसरी बार ‘मोदी सरकार’ आने वाली है या फिर कुछ उलटफेर होगा? विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ भी इस बार जीत का दावा कर रहा है।
देश में अगली सरकार किसकी बनेगी, यह तो 4 जून को ही पता चल पाएगा, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के परिणाम सामने आ गए हैं। सभी चैनलों के पोल ऑफ पोल्स के अनुसार देश में फिर से मोदी सरकार आ रही है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का ‘अब की बार-400 पार’ व भाजपा 370 पार का नारा शायद न छू पाये। हालांकि इंडिया टीवी सहित कई चैनलों-एजेंसियों के एक्जिट पोल ऐसा होना संभव बता रहे हैं।
2019 में ऐसी रही थी स्थिति (Poll of all Exit Polls of Lok Sabha Elections)
लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया था। तब भाजपा ने 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, कांग्रेस की झोली में सिर्फ 52 सीटें ही आई थी। वाईआर कांग्रेस और डीएमके को 23-23, तृणमूल कांग्रेस को 22, शिवसेना को 18, जनता दल यूनाइटेड को 16 सीटें, समाजवादी पार्टी को 5 सीटें और बसपा को 10 सीटें हासिल हुई थीं।
क्या कह रहे हैं एक्जिट पोल (Poll of all Exit Polls of Lok Sabha Elections)
अब देखें कि इस बार विभिन्न एक्जिट पोलों और पोल ऑफ पोल्स के अनुसार किसे कितनी सीटें मिल रही हैं। खासकर उत्तराखंड की बात करें तो सभी एक्जिट पोल राज्य की पांचों सीटें भाजपा को जाती बता रहे हैं।
इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में एनडीए को 371 और, इंडिया को 125 सीटें मिलने और अन्य को 47 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं दैनिक भास्कर के एक्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 353 से 368 सीटें, इंडिया गठबंधन को 145 से 201 सीटें और अन्य को 33 से 49 सीटें मिल सकती हैं।
जबकि न्यूज नेशन के एक्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि एनडीए को 342 से 378 सीटें, इंडिया गठबंधन को 153 से 169 सीटें और अन्य को 21 से 23 सीटों पर विजय मिल सकती हैं। (Poll of all Exit Polls of Lok Sabha Elections)
इसके अलावा रिपब्लिक भारत मेट्रिज ने अपने एक्जिट पोल में अनुमान लगाया है कि एनडीए 353 से 368 लोकसभा सीटें जीत सकता है। इंडिया गठबंधन 118 से 133 सीटें और अन्य 43 से 48 सीटें हासिल कर सकते हैं। रिपब्लिक टीवी-पी मार्क के सर्वेक्षण के अनुसार एनडीए 359, विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन 154 और अन्य को 30 सीटें जीत सकते हैं। (Poll of all Exit Polls of Lok Sabha Elections)
जबकि इंडिया न्यूज डी डायनामिक्स के एक्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 371, इंडिया गठबंधन को 125 और अन्य को 47 लोकसभा सीटें मिलने जा रही हैं। जन की बात के एक्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 362 से 392 सीटें, इंडिया गठबंधन को 141 से 161 सीटें और अन्य को 10 से 20 सीटें मिल सकती हैं। (Poll of all Exit Polls of Lok Sabha Elections)
जबकि एनडीटीवी के पोल आफ पोल्स के आकलन के अनुसार एनडीए को 358 सीटें, इंडिया गठबंधन को 148 सीटें और अन्य को 37 सीटें मिलने की संभावना है। (Poll of all Exit Polls of Lok Sabha Elections)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Poll of all Exit Polls of Lok Sabha Elections)