गाय की पीठ पर लटका पोस्टर बना चर्चा का विषय-मुझे हरीश रावत से बचाओ, हरीश के ‘गणेश’ व ‘हनुमान’ ने लगाए ‘हरीश रावत मुर्दाबाद’ के नारे
नवीन समाचार, हरिद्वार, 4 सितंबर 2024 (Poster on Caw saying-Save me from Harish Rawat)। हरिद्वार में एक गाय की पीठ पर लिखा हुआ मिला, ‘मुझे हरीश रावत से बचाओ’। यह पोस्टर अपने कथ्य के साथ ही अन्य कारणों से भी चर्चा का विषय बन गया है। बहा जा रहा है कि कल तक जो लोग हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के निकटतम सहयोगी थे, आज वही लोग उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी भाजपा के पूर्व विधायक के साथ मिलकर उनके विरुद्ध खड़े हो गये हैं। ‘हरीश रावत मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहे हैं।
यह था मामला (Poster on Caw saying-Save me from Harish Rawat)
उल्लेखनीय है कि बीती 25 अगस्त को पुलिस को वसीम कुरैशी उर्फ मोनू के गौ मांस ले जाने की सूचना मिली थी। पुलिस के गौ संरक्षण दल ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वसीम तालाब में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद हरीश रावत सहित कांग्रेस नेताओं ने वसीम के समर्थन में प्रदर्शन किया।
इस मुद्दे पर हरिद्वार में हरीश रावत के कट्टर प्रतिद्वंद्वी और पूर्व मंत्री, भाजपा नेता स्वामी यतीश्वरानंद ने आज पत्रकार वार्ता का। स्वामी यतीश्वरानंद ने आरोप लगाया कि हरीश रावत गौवध करने वालों का समर्थन कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि हरीश रावत सभी गोवंश को कटवा देंगे।
प्रेस वार्ता में एक गाय भी लाई गई, जिसकी पीठ पर एक बैनर टांगा गया था, जिस पर लिखा था, ‘मुझे हरीश रावत से बचाओ।’ इस मौके पर भाजपाइयों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। खास बात यह भी थी कि मुर्दाबाद के नारे लगाने वालों में हरीश रावत के कभी करीबी रहे राजेश रस्तोगी, पुरुषोत्तम शर्मा, स्वामी ऋषिश्वरानंद, और सत्यनारायण शर्मा जैसे नेता भी शामिल रहे। राजेश रस्तोगी और ऋषिश्वरानंद को कभी हरीश रावत के ‘गणेश’ और ‘हनुमान’ की उपाधि मिली हुई थी।
पुरुषोत्तम शर्मा तो हरीश रावत के ओएसडी भी रह चुके हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान इन लोगों ने हरीश रावत पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए उनका और कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ दिया था। अब ये सभी हरीश रावत के विरोध में स्वामी यतीश्वरानंद की टीम का हिस्सा बन चुके हैं। इस तरह से अब हरिद्वार की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है, जहां पुराने साथी अब कट्टर प्रतिद्वंद्वी बन चुके हैं। (Poster on Caw saying-Save me from Harish Rawat)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Poster on Caw saying -Save me from Harish Rawat, Uttarakhand News, Uttarakhand Politics News, Harish Rawat, Uttarakhand Politics. Congress, BJP, Poster hanging on the back of a cow became a topic of discussion, Save me from Harish Rawat, Harish’s ‘Ganesh’ and ‘Hanuman’ raised slogans, Down with Harish Rawat,)