संघर्षों में उक्रांद प्रत्याशी प्रकाश पांडे का कोई सानी नहीं

उल्लेखनीय है कि नैनीताल में उत्तराखंड क्रांति दल का शुरू से अच्छा जनाधार रहा है। वर्ष 2002 में हुए उत्तराखंड विधानसभा के पहले चुनाव में डा. नारायण सिंह जंतवाल यहां विजयी रहे, लेकिन 2007 में मामूली अंतरों से हारे। आगे 2008 में हुए नैनीताल नगर पालिका के चुनाव में उक्रांद के प्रत्याशी प्रकाश पांडे निर्दलीय मुकेश जोशी से करीब 150 मतों के अंतर से चुनाव हारकर दूसरे स्थान पर रहे। 2013 में उक्रांद के श्याम नारायण ने चुनाव जीतकर फिर उक्रांद की ताकत दिखाई। इस बार 2018 के निकाय चुनाव में भी उक्रांद प्रत्याशी पार्टी की इसी ताकत और अपनी संघर्षशील छवि व अधिवक्ता के पेशे के साथ बुद्धिजीवियों, राज्य आंदोलन से जुड़े सहित सभी वर्गों के समर्थन के बल पर मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं।