उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

नवीन समाचार-समाचार नये दृष्टिकोण से

Uttarakhand's Oldest, No.1, Most Reliable, Leading News Website

अपडेट : कैंची धाम स्थापना दिवस के बारे में पूरी जानकारी, मेले में पहली बार ATS और SSB की तैनाती, पहली बार तीन दिन तक मिलेगा बाबा का प्रसाद, वाहन रहेंगे प्रतिबंधित, जानें प्रसाद, पार्किंग व वाहनों की पूरी जानकारी…

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 जून 2025 (Preparations For Kainchi Dham Foundation Day)। बाबा नीब करौरी महाराज जी के कैंची धाम में इस बार रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना के दृष्टिगत स्थापना दिवस के अगले तीन दिनों तक भी यानी 16, 17 व 18 जून को भी मालपुए का वितरण करने का निर्णय लिया गया है, ताकि कोई भी भक्त बिना प्रसाद के न लौटे। साथ ही यह प्रसाद केवल कैंची धाम में ही नहीं, बल्कि भूमियाधार, सुयालबाड़ी और नैनीताल के हनुमानगढ़ी मंदिरों में भी भेजा जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को विभिन्न स्थानों पर भी इसका लाभ मिल सके। देखें संबंधित वीडिओ-कैंची धाम के वार्षिकोत्सव में नैनीताल के एसएसपी की बात सुनकर ही आएं : 

विदेशों से आने वाले सेवादार भी इस प्रसाद को अपने साथ ले जाएंगे। इस विशेष आयोजन के लिये 12 जून से ही मंदिर परिसर में मालपुए बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि श्रद्धालु 18 जून तक भी प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं, इसलिये वह इस अनुसार ही अपनी कैंची धाम की योजना बनाएं, साथ ही यहां आने से पहले नैनीताल पुलिस की यातायात और शटल आदि की योजनाओं की पूरी जानकारी भी ले लें। 

आयोजकों के अनुसार इस बार रविवार को स्थापना दिवस पड़ने के कारण देश-विदेश से रिकॉर्ड संख्या में-5 लाख तक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार सिर्फ 15 जून को नहीं, बल्कि 16 और 17 जून को भी विशेष प्रसाद के रूप में बाबा का आशीर्वाद माने जाने वाले मालपुए का वितरण किया जाएगा।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

कैची धाम मेले में पहली बार ATS और SSB की तैनाती, तीन जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को भी मिली विशेष जिम्मेदारी

Uttarakhand: Newly appointed Inspector General of Police Riddhim Agarwal  reached Nainital! Said a big thing about tourists - Awaaz24x7 Indiaनैनीताल। कैची धाम में 15 जून को आयोजित होने वाले वार्षिक मेले के लिए इस बार प्रशासनिक स्तर पर अभूतपूर्व तैयारियां की गई हैं। श्रद्धालुओं की अनुमानित भारी भीड़ को देखते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था में नए आयाम जोड़े गए हैं। कुमायूं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने मेला व्यवस्था की गहन समीक्षा कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार पहली बार आतंकवाद-निरोधक दस्ते (ATS) की टीम को मेले में लगाया गया है, जो पूरे मेला क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेगी और आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई करेगी। साथ ही सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवान भी मेले में तैनात रहेंगे, जो आपदा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा में सहयोग देंगे।

तीन जनपदों के पुलिस अधीक्षक विशेष ड्यूटी पर

यह भी पढ़ें :  📜 उत्तराखंड में यूसीसी में होगा पहला संशोधन, विवाह पंजीकरण की समयसीमा बढ़ाने सहित कई बदलावों की तैयारी

पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके साथ 3 कम्पनी पीएसी व लगभग 800 पुलिसकर्मियों को भी मेला क्षेत्र की निगरानी व व्यवस्था संचालन में लगाया गया है। यह पहली बार है जब एक धार्मिक आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

ड्रोन व हाई-रिज़ॉल्यूशन सीसीटीवी से निगरानी

पूरे मेला परिसर को हाई-रिज़ॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से लैस किया गया है। एक विशेष कंट्रोल रूम से पूरे क्षेत्र की निरंतर निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही पीए सिस्टम से श्रद्धालुओं को समय-समय पर दिशा-निर्देश व आवश्यक सूचनाएं दी जा रही हैं।

भूमियाधार, सुयालबाड़ी और नैनीताल के हनुमानगढ़ी मंदिर में भी मिलेगा मालपूए का प्रसाद 

कैंची धाम में शुरू हुई मालपुए की तैयारी, बाबा के प्रसाद में जुड़ी श्रद्धा  और परंपरा - uttranewsमंदिर प्रबंध समिति ने जानकारी दी है कि इस बार रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना के दृष्टिगत तीन दिनों तक मालपुए का वितरण सुनिश्चित किया गया है, ताकि कोई भी भक्त बिना प्रसाद के न लौटे। साथ ही यह प्रसाद केवल कैंची धाम में ही नहीं, बल्कि भूमियाधार, सुयालबाड़ी और नैनीताल के हनुमानगढ़ी मंदिरों में भी भेजा जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को विभिन्न स्थानों पर भी इसका लाभ मिल सके। विदेशों से आने वाले सेवादार भी इस प्रसाद को अपने साथ ले जाएंगे।

12 जून से ही मंदिर परिसर में मालपुए बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ

इस विशेष आयोजन के मद्देनजर 12 जून से ही मंदिर परिसर में मालपुए बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। यह सेवा केवल उन्हीं श्रद्धालुओं को दी जाती है जो उपवास रखकर परंपरागत विधियों और धार्मिक नियमों के साथ इस कार्य में संलग्न रहते हैं। इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ व परंपरागत वस्त्रों का उपयोग अनिवार्य होता है।

शटल टैक्सियों के अलावा सभी वाहन कैंची धाम में रहेंगे प्रतिबंधित

Preparations For Kainchi Dham Foundation Dayनैनीताल। नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जून को कैंचीधाम जाने वाले समस्त बड़े वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वहीं दोपहिया वाहनों को नैनीताल, काठगोदाम, कालाढूंगी व भीमताल की ओर से कैंचीधाम आने से प्रतिबंधित किया गया है। खुटानी बैण्ड भीमताल से खैरना तक आवश्यक सेवा वाहनों के अलावा समस्त वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। हल्द्वानी-काठगोदाम, नैनीताल, भीमताल व अल्मोड़ा की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को क्रमशः सैनिटोरियम भवाली, विकास भवन भीमताल व खैरना में पार्क कराया जाएगा।

इन स्थानों से शटल सेवाएं संचालित की जाएंगी, जिनके माध्यम से ही श्रद्धालु मंदिर तक पहुंच सकेंगे।  शटल सेवाओं के अतिरिक्त किसी भी वाहन को कैंचीधाम तक जाने की अनुमति नहीं होगी। नैनीताल से भी श्रद्धालुओं को शटल सेवा के माध्यम से ही मंदिर भेजा जाएगा। पाईन्स, भवाली होकर कैंची धाम जाने वाले सभी निजी वाहनों का प्रवेश भी बंद रहेगा।

उधर बरेली, किच्छा, लालकुआं से नैनीताल, भवाली, भीमताल, कैंचीधाम, मुक्तेश्वर व अल्मोड़ा की ओर जाने वाले सभी वाहनों को तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। जबकि अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर व रानीखेत की ओर से आने वाले छोटे टैक्सी वाहन डायवर्ट होकर नथुवाखान, मुक्तेश्वर, खुटानी बैण्ड, भीमताल होते हुए हल्द्वानी की ओर भेजे जाएंगे।

कैंची धाम के मेले के लिये 15 से अधिक पार्किंग स्थल चिन्हित

नैनीताल। कैंचीधाम में आगामी 15 जून को होने वाले वार्षिक धार्मिक आयोजन को देखते हुए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। श्रद्धालुओं की सुविधा व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विभिन्न मार्गों पर 15 से अधिक स्थानों को पार्किंग के लिए चयनित किया गया है और प्रशासन ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और सहयोग करते हुए व्यवस्था को सफल बनाएं।

उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने बताया कि श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में संभावित आमद को दृष्टिगत रखते हुए पार्किंग स्थलों का ऐसा चयन किया गया है, जिससे हर दिशा से आने वाले वाहन निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप नजदीकी पार्किंग स्थलों पर रोके जा सकें। इससे मुख्य मार्गों पर यातायात प्रभावित नहीं होगा तथा आयोजन स्थल तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं होगी।

यह भी पढ़ें :  🔫 डीएसबी परिसर में युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण की दिशा में बड़ा कदम, 21 लाख रुपये से बनी अत्याधुनिक इंडोर फायरिंग रेंज का उद्घाटन

यहां बनाए हैं पार्किंग स्थल

  • कैंची धाम परिसर
  • पनी राम ढाबा
  • भवाली पुराना रोडवेज स्टेशन
  • सेनिटोरियम मध्य रातीघाट मार्ग
  • फरसोली परिवहन निगम
  • विकास भवन पार्किंग
  • भवाली मस्जिद के पास
  • नगर पालिका भवाली मैदान
  • खैरना मंडी पार्किंग
  • कैंची प्राइवेट पार्किंग
  • प्लांटिस पार्किंग
  • भवाली जल संस्थान कैंपस
  • भवाली श्यामखेत घोड़ाखाल मार्ग
  • भवाली बाई पास डंपिंग जोन
  • नैनी बैंड रोड पार्किंग

शटल सेवा में रोडवेज की बसों की स्थिति

  • 50 बसें हल्द्वानी से नैनीताल
  • 20 हल्द्वानी से भवाली
  • 10 नैनीताल से भवाली
  • 10 बसें रिजर्व में रहेंगी

केमू की बसें

  • 110 बसें काठगोदाम रेलवे स्टेशन व केमू स्टेशन से भवाली
  • 20 बसें भीमताल से भवाली
  • 20 बसें भवाली सेनिटोरियम से कैंची मंदिर
  • 10 बसें नैनीताल से कैंची मंदिर

मैक्स (8 सीटर)

  • 25 काठगोदाम रेलवे स्टेशन से कैची मंदिर
  • 10 नैनीताल से कैंची मंदिर

दो संपर्क सूत्र भी जारी

प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सहायता हेतु दो संपर्क सूत्र भी जारी किए हैं। इन हेल्पलाइन नंबरों 07302532213 व 05942-245543 पर संपर्क कर यातायात मार्ग, पार्किंग स्थान व अन्य जानकारी ली जा सकती है।

होटल और गेस्ट हाउस एक माह पूर्व से ही हुए बुक 

भवाली से लेकर कैंची धाम तक के सभी होटल, होम स्टे और गेस्ट हाउस पूरी तरह से पैक हो चुके हैं। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कपिल ने बताया कि नगर के 100 से अधिक होटल 15 जून तक के लिए पहले ही बुक हो चुके हैं। श्रद्धालुओं ने एक माह पूर्व ही बुकिंग करा ली थी, जिससे अब उन्हें हल्द्वानी जैसे स्थानों में रुकने की व्यवस्था करनी पड़ रही है।

शटल सेवा 14 जून से होगी प्रारंभ

परिवहन विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 14 जून से शटल सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की है। आरटीओ (प्रवर्तन) गुरुदेव सिंह ने बताया कि यह सेवा सुबह 5 बजे से आरंभ की जाएगी, और 15 जून की रात तक श्रद्धालुओं को भवाली व अन्य पार्किंग स्थलों तक लौटाने के लिए निरंतर संचालित की जाएगी। इसके लिए निर्धारित किराया ही लिया जाएगा तथा किसी भी वाहन में निर्धारित सीट से अधिक यात्री नहीं बैठाए जाएंगे।

प्रशासन ने की कड़ी निगरानी की व्यवस्था

बुधवार को सेनिटोरियम बाईपास में एडीएम विवेक रॉय और आरटीओ गुरुदेव सिंह ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। टैक्सी चालकों और मालिकों से वार्ता कर समस्याओं का समाधान किया गया। तय किया गया है कि शटल वाहनों में पीली पट्टी लगाई जाएगी और कोई भी चालक नशे की हालत में वाहन नहीं चला सकेगा।

यहां बनाए गए हैं पार्किंग स्थल

श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए कैंची धाम परिसर, पनी राम ढाबा, सेनिटोरियम मध्य रातीघाट मार्ग, भवाली पुराना रोडवेज स्टेशन, भवाली जल संस्थान कैंपस, भवाली मस्जिद के पास, विकास भवन पार्किंग, नगर पालिका भवाली मैदान, खैरना मंडी, प्लांटिस पार्किंग, नैनी बैंड रोड पार्किंग सहित 13 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

शटल सेवा में शामिल बसें व वाहन

हल्द्वानी से नैनीताल के लिए 50, हल्द्वानी से भवाली के लिए 20, नैनीताल से भवाली के लिए 10, रिजर्व के रूप में 10 बसें तैनात रहेंगी। केमू द्वारा काठगोदाम रेलवे स्टेशन और केमू स्टेशन से 110, भीमताल से 20, भवाली सेनिटोरियम से कैंची मंदिर तक 20 तथा नैनीताल से कैंची मंदिर तक 10 बसें चलाई जाएंगी।

मैक्स वाहनों की तैनाती

काठगोदाम रेलवे स्टेशन से कैंची मंदिर तक 25 तथा नैनीताल से 10 मैक्स वाहन तैनात किए जाएंगे। ग्राफिक एरा से भी 30 बसें शटल सेवा में चलेंगी। भवाली रोडवेज परिसर में दोपहिया वाहन खड़े करने की व्यवस्था की गई है। भीमताल में सिडकुल के सहयोग से लाइट की व्यवस्था की गई है। किच्छा और दिनेशपुर से फैब्रीकेटेड शौचालय मंगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें :  🔴महिला ने किया 5 वर्षीय बालक पर सिलबट्टे से जानलेवा हमला, हुई गिरफ्तार

तीन कंपनियां पीएसी तथा 800 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे कैंची धाम के मेले में तैनात (Preparations For Kainchi Dham Foundation Day)

8ffa74750c03d9cf2f8f947b2baf57fd 1703701587नैनीताल। नैनीताल जनपद के वैश्विक आस्था केंद्र कैंची धाम में आगामी 15 जून को आयोजित होने वाले वार्षिक स्थापना दिवस मेले की तैयारियों का आज उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक-अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा सहित अन्य अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एडीजी ने बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया तथा मंदिर परिसर, पार्किंग स्थलों, प्रमुख मार्गों व संभावित भीड़भाड़ वाले स्थानों की व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। तत्पश्चात भवाली में अधिकारियों के साथ आयोजित गोष्ठी में एडीजी ने सभी तैयारियों का प्रस्तुतीकरण देखा और निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि रहे, इसके लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।

उन्होंने मंदिर में प्रवेश व निकासी की अलग व्यवस्थाएं, स्वयं सेवकों की सहायता, हर स्तर पर निगरानी, भीड़ नियंत्रण, ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी की चौकसी, सोशल मीडिया की निगरानी और हर संदिग्ध गतिविधि की वीडियोग्राफी सुनिश्चित करने को कहा। यातायात के सुचारु संचालन के लिए रूट परिवर्तन योजना, शटल सेवा, चिन्हित पार्किंग स्थल, सूचना पट व अलग-अलग प्रवेश-द्वार निर्धारित करने के निर्देश दिये।

साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों से श्रद्धालुओं के प्रति सौम्य व सेवा भाव से कार्य करने की अपेक्षा जताई। एडीजी ने बताया कि मेले की सुरक्षा के लिए तीन कंपनियां पीएसी तथा 800 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। गोष्ठी में हल्द्वानी के पुलिस अधीक्षक, अपराध व यातायात पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, एलआईयू निरीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल तथा भवाली प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। (Preparations For Kainchi Dham Foundation Day, Nainital News, Kainchi Dham News, Kainchi Dham Sthapana Diwas, Baba Neeb Karori Maharaj ji)

श्री कैंची धाम के स्थापना दिवस 14 व 15 जून को श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन योजना जारी कर दी है। इस योजना के तहत श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वह घर से निकलने से पहले यातायात व्यवस्था की जानकारी अवश्य लें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। इस दौरान श्रद्धालुओं को निजी वाहनों के बजाय शटल सेवाओं का प्रयोग करने को भी प्राथमिकता देने की सलाह दी गई है। यह यातायात योजना 14 जून को प्रातः 7 बजे से 16 जून की रात्रि 10 बजे तक प्रभावी रहेगी।

प्रशासन, पुलिस, परिवहन विभाग और मंदिर समिति ने यह विश्वास जताया है कि श्रद्धालुओं को इस वर्ष किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी, और सभी को बाबा का प्रसाद व आशीर्वाद प्राप्त हो सकेगा। (Preparations For Kainchi Dham Foundation Day, Nainital News, Kainchi Dham News, Kainchi Dham Sthapana Diwas, Baba Neeb Karori Maharaj ji)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Preparations For Kainchi Dham Foundation Day, Nainital News, Kainchi Dham News, Kainchi Dham Sthapana Diwas, Baba Neeb Karori Maharaj ji)

(Preparations For Kainchi Dham Foundation Day, Nainital News, Kainchi Dham News, Kainchi Dham Sthapana Diwas, Baba Neeb Karori Maharaj ji, Kainchi Dham Foundation Day, Preparations are in full swing for Kainchi Dham Foundation Day, Baba’s Prasad will be available for three days, vehicles will be banned, Complete information about Prasad, parking and vehicles for Kainchi Dham, Malpue ka prasad, Neem Karoli Baba, Kainchi Dham, Kainchi Dham Mela 2025, Kainchi Dham Foundation Day, Kainchi Dham Festival, Malpua Prasad, Kainchi Dham Security, Baba Neem Karoli Maharaj, Nainital Tourism, Spiritual Tourism, Bhowali Kainchi Road,

Uttarakhand Temples, Religious Events India, Famous Hindu Temples, Nainital News, Baba Neem Karoli Ashram, PAC Deployment Kainchi Dham, Shuttle Service Kainchi Dham, Traffic Diversion Nainital, Kainchi Dham Parking, Neem Karoli Baba, Kainchi Dham Fair, Kainchi Mela 2025, Uttarakhand News, Ridhim Aggarwal IPS, Kumaon Police, ATS Uttarakhand, SSB Deployment, Kainchi Dham Security, Religious Tourism Uttarakhand, Bhowali News, Spiritual India, Kainchi Baba Prasad, Kainchi Mela Police Arrangement, Drone Surveillance Kainchi Dham, IG Kumaon Instructions,)


Warning: Attempt to read property "ID" on array in /home/u144251023/domains/navinsamachar.com/public_html/wp-content/plugins/jetpack/modules/subscriptions/subscribe-modal/class-jetpack-subscribe-modal.php on line 241