‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 10, 2024

बेटी बनाकर रखने को कहा, निकली गर्भवती, अब निकाह करने का बनाया जा रहा दबाव, परेशान दम्पत्ति ने किया आत्महत्या का प्रयास

Vishpan Goli khai Suicide

नवीन समाचार, देहरादून, 28 सितम्बर 2024 (Pressured to marry Pregnant Lady-Suicide Attempt) उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जनपद के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में एक परिवार से एक युवती को घर में बेटी बनाकर रखने को कहा गया। युवती पहले से गर्भवती निकली। इस पर परिवार के युवक से इस युवती से जबरन निकाह करने का दबाव बनाया गया। इससे परेशान दम्पत्ति ने आत्महत्या का प्रयास कर दिया। इस मामले में एक महिला ग्राम प्रधान के पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध एक परिवार पर निकाह के लिए दबाव बनाने का अभियोग दर्ज किया गया है।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान के पति ने एक युवती को कुछ समय के लिए एक परिवार के घर में बेटी बनाकर रखने के लिए कहा था, लेकिन वह युवती गर्भवती निकली और अब वही परिवार निकाह के लिए दबाव का सामना कर रहा है।

पीड़ित परिवार का तनाव और जहर खाने की घटना (Pressured to marry Pregnant Lady-Suicide Attempt)

पीड़ित परिवार के दंपति ने इस दबाव के कारण मानसिक तनाव में आकर जहर खा लिया। दोनों का चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तहरीर में दी गई जानकारी

(Pressured to marry Pregnant Lady-Suicide Attempt)जीवनगढ़ निवासी हसीना नाम की महिला ने इस मामले में पुलिस कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उनके पुत्र परवेज का सात माह पहले विवाह हो चुका था। इस दौरान ग्राम प्रधान के पति सुहेल पाशा ने उनके घर में एक गर्भवती युवती को बेटी बनाकर रखने का आग्रह किया था। तहरीर के अनुसार, युवती जब उनके घर आई थी तो उसे चार माह की गर्भवती बताया गया था, लेकिन अल्ट्रासाउंड में वह छह माह की गर्भवती पाई गई और उसने 13 अगस्त 2024 को एक पुत्री को जन्म दिया।

निकाह के लिए दबाव और धमकी (Pressured to marry Pregnant Lady-Suicide Attempt)

अब युवती के स्वजन, जिनमें मुस्तफा, अनीस, यूनुस, नफीस और प्रधान पति सुहेल पाशा शामिल हैं, परवेज पर उस युवती से निकाह करने का दबाव बना रहे हैं। धमकी दी जा रही है कि यदि परवेज ने निकाह नहीं किया तो उसे जेल भेजा जाएगा और जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। (Pressured to marry Pregnant Lady-Suicide Attempt)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Pressured to marry Pregnant Lady-Suicide Attempt, Haridwar News, Vikasnagar News, Suicide Attempt, Pressured to marry Pregnant Lady, Asked to keep Lady as daughter, She was pregnant, now being pressured to marry, distressed couple attempted suicide,)

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page