उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम घोषित

नवीन समाचार, देहरादून, 5 फरवरी 2025 (Program for Oath Ceremony of Municipal Elections)। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। शहरी विकास विभाग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार 7 फरवरी तक सभी निकायों में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान नवनिर्वाचित मेयर, पालिका अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, पार्षद, सभासद एवं अन्य सदस्य शपथ लेंगे। यह प्रक्रिया 6 फरवरी से प्रारंभ होगी और 7 फरवरी अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। यानी अगले 2 दिनों में सभी निकायों में शपथ ग्रहण हो जाएगा और इसके साथ ही निकायों का पांच वर्षीय कार्यकाल औपचारिक रूप से प्रारंभ हो जाएगा।
नैनीताल जनपद के सभी नगर निकायों में शुक्रवार को ही होगा शपथ ग्रहण
नैनीताल। उत्तराखंड शासन द्वारा शपथ ग्रहण के लिये तय दो दिनों में से पहले दिन गुरुवार को कहीं भी शपथ ग्रहण होने की फिलहाल सूचना नहीं है। इसके बाद जनपद के सभी एवं प्रदेश के अधिकांश नगर निकायों में शुक्रवार को ही शपथ ग्रहण और इसके बाद नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली औपचारिक बैठक होने की संभावना है। इधर नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य के द्वारा बताया गया है कि नैनीताल, भवाली व भीमताल में जीते कांग्रेस के तीनों नगर पालिकाध्यक्ष शुकवार 7 फरवरी को ही शपथ ग्रहण करेंगे। साथ ही नैनीताल की पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने बताया है कि उनका शपथ ग्रहण 7 फरवरी की सुबह 11 बजे डीएसए मैदान के बास्केटबॉल कोर्ट में आयोजित होगा।
पार्टीवार इतने प्रत्याशी जीते
उल्लेखनीय है प्रदेश के 100 नगर निकायों में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतें शामिल हैं। इन निकायों के लिए 23 जनवरी को मतदान हुआ था तथा 25 जनवरी से मतगणना प्रारंभ हुई, जो 26 जनवरी की दोपहर बाद तक चली। चुनाव परिणामों में भाजपा ने 42, कांग्रेस ने 27, बहुजन समाज पार्टी ने 2 और निर्दलीय प्रत्याशियों ने 29 निकाय प्रमुख पदों पर और पार्षद, सभासद एवं वार्ड सदस्य के 1280 पदों में भाजपा को 455, कांग्रेस को 169, बसपा को 2, उत्तराखंड क्रांति दल को 1, आम आदमी पार्टी को 2 और निर्दलीयों को 651 पदों पर सफलता प्राप्त हुई है।
शहरी विकास विभाग ने जारी की अधिसूचना
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने सभी नगर निकायों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है। इसके अनुसार, समस्त नगर निगम, नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों में नव निर्वाचित मेयर, पालिका अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष सहित निगम के पार्षद, सभासदों की शपथ 7 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी। यह प्रक्रिया 6 फरवरी से प्रारंभ होगी।
शहरी विकास विभाग ने 31 जनवरी को सभी निकायों में बोर्ड गठन की अधिसूचना जारी कर दी थी। नियमानुसार इसके सात दिनों के भीतर नए बोर्ड की पहली बैठक आहूत करते हुए इससे पूर्व सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की शपथ ग्रहण कराना आवश्यक होता है। अधिसूचना के अनुसार 6 व 7 फरवरी को पूरे राज्य के नगर निकायों में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान निकायों के अध्यक्षों के साथ ही पार्षद, सभासद और अन्य वार्ड सदस्य भी शपथ ग्रहण करेंगे। शहरी विकास विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद प्रत्येक नगर निकाय की पहली बैठक आयोजित की जाएगी, जिससे निकायों का कार्यकाल विधिवत रूप से प्रारंभ हो सके।
बजट सत्र भी जल्द (Program for Oath Ceremony of Municipal Elections)
राज्य सरकार ने आगामी बजट सत्र को लेकर भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वित्त मंत्री ने बताया कि दून में 18 से 24 फरवरी के मध्य बजट सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें जनहित से जुड़ी महत्वपूर्ण नीतियों पर चर्चा होगी। निकाय चुनाव में निर्वाचित हुए प्रतिनिधियों को भी इस सत्र में भाग लेने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। (Program for Oath Ceremony of Municipal Elections)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Program for Oath Ceremony of Municipal Elections, Nikay Chunav, Program for Oath Ceremony, Municipal Elections, Uttarakhand, Municipal Election, Oath Ceremony, Nagar Nigam, Nagar Palika, Nagar Panchayat, Urban Development, Dehradun, BJP, Congress, Independent Candidates, Local Governance, Mayor, Chairman, Ward Members, Budget Session, Municipal Governance, The program for the oath taking ceremony of the newly elected office bearers of the municipal elections in Uttarakhand has been announced,)