उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

July 11, 2025

धर्मनगरी हरिद्वार के होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, चार महिलाएं व तीन पुरुष गिरफ्तार

0
prostitutes Sex Racket Navin Samachar

नवीन समाचार, हरिद्वार, 23 जून 2025 (Prostitution racket busted in Hotel in Haridwar) उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार की धार्मिक छवि को कलंकित करने वाली घटना सामने आयी है। जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने यहां सिडकुल क्षेत्र के डैंसो चौक के पास स्थित एक होटल में छापा मारकर देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने होटल से पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की चार महिलाओं और तीन पुरुषों को मौके से गिरफ्तार किया है। वहीं होटल के मालिक व प्रबंधक सहित एक दलाल के विरुद्ध देह व्यापार अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस को थी लंबे समय से गतिविधियों की सूचना

(Prostitution racket busted in Hotel in Haridwarपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना क्षेत्र के डैंसो चौक के पास स्थित एक होटल में देह व्यापार संचालित होने की सूचना मिल रही थी। इसी आधार पर AHTU की टीम ने छापेमारी कर होटल से चार महिलाओं और तीन पुरुषों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा। सभी को गिरफ्तार कर सिडकुल थाने लाया गया, जहां पूछताछ में रैकेट के संचालन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आयीं।

पड़ोसी राज्यों से लाई जाती थीं महिलाएं, व्हाट्सएप से संचालित होता था नेटवर्क

गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ में यह जानकारी मिली कि होटल का मालिक व प्रबंधक दलाल नितिन निवासी नन्हेड़ा, भगवानपुर की मिलीभगत से यह गिरोह चला रहे थे। बताया गया कि पंजाब, हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश से 25 से 30 हजार रुपये मासिक पर महिलाओं को बुलाकर होटल में रखा जाता था और यहीं से अन्य होटलों में भी भेजा जाता था। इस रैकेट का संपूर्ण नेटवर्क व्हाट्सएप के जरिये संचालित किया जा रहा था।

एसएसपी ने किया अनावरण, कई राज्यों में फैला है रैकेट (Prostitution racket busted in Hotel in Haridwar)

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि जनपद में होटलों के माध्यम से चल रहे अवैध देह व्यापार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई। मौके से बड़ी मात्रा में नकदी व आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि दलाल नितिन का नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें जारी हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Prostitution racket busted in Hotel in Haridwar, Haridwar Sex Racket, Haridwar Human Trafficking, AHTU Raid Haridwar, Sidcul Hotel Sex Racket, Haridwar Police Action, Prostitution In Uttarakhand, Women Trafficking Haridwar, Hotel Prostitution Raid, Haridwar Crime News,)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :