शर्मनाक खुलासा: देहरादन में पंजाब की 16 वर्षीय नाबालिग से बस में 52-57 वर्षीय रोडवेज कर्मियों ने किया था सामूहिक दुष्कर्म
नवीन समाचार, देहरादून, 18 अगस्त 2024 (Punjab Minor Gang-raped by 52-57 year Roadways)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक नाबालिग किशोरी के साथ रोडवेज बस में सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य घटना ‘नवीन समाचार’ ने आज सुबह ही प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इस घटना के प्रकाशित होने के बाद राज्य महिला आयोग सहित सभी संबंधित तत्काल हरकत में आये और इस घटना के आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। पीड़ित बच्ची के परिजनों को भी बुला लिया गया है, जबकि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
देहरादून बस अड्डे में खड़ी बस में 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म
मामले में मानवता को शर्मसार करने वाला खुलासा भी हुआ है कि 1-2 नहीं बल्कि 5 लोगों ने 17 वर्षीय बच्ची के साथ मुंह काला किया था। सभी आरोपित उत्तराखंड परिवहन निगम के चालक, परिचालक व कैशियर आदि कर्मचारी बताये गये हैं, और इससे भी शर्मनाक बात यह भी कि आरोपित 52-57 वर्ष के बुजुर्ग होने की कगार पर खड़े अधेड़ हैं।
ये हैं आरोपित
इस मामले में गिरफ्तार आरोपितों में पहला आरोपित 34 वर्षीय रवि कुमार निवासी नवाबगंज, फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश का है, जो सरकारी चालक के पद पर कार्यरत है। दूसरा आरोपित धर्मेंद्र कुमार अनुबंधित चालक है और हरिद्वार के बुग्गावाला क्षेत्र का निवासी है। तीसरा आरोपित देवेंद्र कुमार (52) है, जो परिचालक के रूप में कार्यरत है और भगवानपुर हरिद्वार का निवासी है।
चौथे आरोपित की पहचान 57 वर्षीय राजपाल के रूप में हुई है, जो अनुबंधित चालक है और बुग्गावाला हरिद्वार का निवासी है। पांचवें आरोपित का नाम राजेश कुमार है, जो देहरादून के माजरा क्षेत्र का निवासी और डिपो का कैशियर है। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र और देवेंद्र ही उस किशोरी को दिल्ली से देहरादून लेकर आए थे।
जांच और कार्रवाई
इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 370(2) तथा पॉक्सो अधिनियम की धाराओं 5(ळ)/6 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। साथ ही जिस बस में यह दुष्कर्म हुआ था, उसे एफएसएल यानी फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को भी देहरादून बुला लिया है।
घटना का खुलासा (Punjab Minor Gang-raped by 52-57 year Roadways)
घटना बीती 12 अगस्त की देर रात यानी 13 अगस्त की सुबह करीब 2 बजे की है, जब आईएसबीटी में तैनात एक सुरक्षाकर्मी की सूचना पर सीडब्लूसी यानी चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने बदहवास हालत में मिली किशोरी को मौके से बचाया। इसके बाद, कमेटी ने किशोरी की काउंसलिंग कराई, जिसके दौरान घटना का खुलासा हुआ। इसके आधार पर सीडब्लूसी की टीम ने 17 अगस्त को आईएसबीटी चौकी पर मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस इस हृदय विदारक घटना के आरोपितों को हिरासत में लेकर उनसे सख्ती से पूछताछ कर रही है। यह घटना राज्य में कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता का विषय बन गई है। (Punjab Minor Gang-raped by 52-57 year Roadways)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Punjab Minor Gang-raped by 52-57 year Roadways, Uttarakhand News, Dehradun News, Gang Raped, Shameful Disclosure, 16-year-old minor, Punjabi Minor gang-raped, 52-57-year-old roadways employees Raped Minor in a bus in ISBT Dehradun, ISBT Dehradun, Gang Rape in a bus in ISBT Dehradun,)