बरसात के मौसम में खराब हो रही सड़कों से ऐसे निपट रहा है लोक निर्माण विभाग
नवीन समाचार, नैनीताल, 30 जुलाई 2024 (PWD Roads getting damaged in Rainy Season)। बरसात के मौसम में कई सड़कें क्षतिग्रस्त भी हो रही हैं। लोक निर्माण विभाग इन सड़कों को यथाशीघ्र मरम्मत करते हुए प्रयास कर रहा है कि जनता को समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसी कड़ी में नैनीताल जनपद के निकटवर्ती बजून से अधौड़ा जाने वाले मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार के द्वारा गत दिनों डामरीकरण किया गया था।
यह डामरीकरण मार्ग पर भूस्खलन होने के कारण बारिश के पानी के सड़क पर बहने के कारण एक हिस्से में डामर उखड़ गया था। इस पर विभागीय अधिकारियों के निर्देशों पर अब ठेकेदार ने ही सड़क के डामर उखड़े हिस्से में पानी के उचित बहाव के लिये टाइल लगा दी है, और अन्य स्थानों पर भी डामरीकरण का सुधार कर दिया गया है।
लोनिवि प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी ने बताया कि पीएमजीएसवाई के द्वारा 6 वर्ष पूर्व निर्मित 5.8 किमी लंबा यह मार्ग पिछले वर्ष लोनिवि को हस्तांतरित हुआ है। लोनिवि द्वारा इधर बारिश का बचाव करते हुए इस मार्ग पर डामरीकरण किया गया था। लेकिन इसके किलोमीटर संख्या 1 व 2 के कुछ हिस्सों पर डामरीकरण सड़क पर पानी आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था।
इसे क्षेत्रीय लोगों की ओर से किसी सूचना के आये बिना ही मामला संज्ञान में आने पर मार्ग का सुधार कर दिया गया है, ताकि जनता को परेशानी न हो। अन्य स्थानों पर भी डामरीकरण का सुधार प्रारंभ कर दिया गया है।
सरोवरनगरी में प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाता हुआ रोमांचित कर रहा कोहरा (PWD Roads getting damaged in Rainy Season)
नैनीताल। बरसात के मौसम में जहां मैदानी क्षेत्रों में बारिश थमते ही उमस के साथ नमी युक्त कड़ी गर्मी पड़ रही है, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों, खासकर नैनीताल में मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है। खास बात यह कि इस वर्ष बीते माह पांच दिनों की लगातार बारिश के बाद बारिश अब बेहद शांत एवं खूबसूरत अंदाज से हो रही है।
इस पर भी कोहरा शहर की रौनक को और बढ़ा रहा है। इस दौरान खासकर नैनी झील में नौकायन करना एवं लोगों को नौकायन करते देखने का अपना अलग ही आकर्षण है, जब अचानक कोहरा छा जाता है और नौकाओं को भी जैसे अपने आगोश में ले लेता है और फिर जल्दी ही छंट जाता है, और प्रकृति का बेहद सुंदर व सुहावना, धुला-धुला सा चेहरा दिखाता है। गौरतलब है कि नैनी झील का जल स्तर भी अभी 9 फिट के स्तर पर बना हुआ है और झील लबालब नजर आ रही है, इससे भी नगर की प्राकृतिक सुंदरता अपने चरम पर नजर आ रही है। (PWD Roads getting damaged in Rainy Season)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (PWD Roads getting damaged in Rainy Season, Nainital, Bajoon-Adhaura Road, Road Damaged, Public Works Department, Lok Nirman Vibhag, Damarikaran in Rainy Season,)