‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 11, 2024

बरसात के मौसम में खराब हो रही सड़कों से ऐसे निपट रहा है लोक निर्माण विभाग

Barish2

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 जुलाई 2024 (PWD Roads getting damaged in Rainy Season)। बरसात के मौसम में कई सड़कें क्षतिग्रस्त भी हो रही हैं। लोक निर्माण विभाग इन सड़कों को यथाशीघ्र मरम्मत करते हुए प्रयास कर रहा है कि जनता को समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसी कड़ी में नैनीताल जनपद के निकटवर्ती बजून से अधौड़ा जाने वाले मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार के द्वारा गत दिनों डामरीकरण किया गया था।

यह डामरीकरण मार्ग पर भूस्खलन होने के कारण बारिश के पानी के सड़क पर बहने के कारण एक हिस्से में डामर उखड़ गया था। इस पर विभागीय अधिकारियों के निर्देशों पर अब ठेकेदार ने ही सड़क के डामर उखड़े हिस्से में पानी के उचित बहाव के लिये टाइल लगा दी है, और अन्य स्थानों पर भी डामरीकरण का सुधार कर दिया गया है।

लोनिवि प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी ने बताया कि पीएमजीएसवाई के द्वारा 6 वर्ष पूर्व निर्मित 5.8 किमी लंबा यह मार्ग पिछले वर्ष लोनिवि को हस्तांतरित हुआ है। लोनिवि द्वारा इधर बारिश का बचाव करते हुए इस मार्ग पर डामरीकरण किया गया था। लेकिन इसके किलोमीटर संख्या 1 व 2 के कुछ हिस्सों पर डामरीकरण सड़क पर पानी आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था।

(PWD Roads getting damaged in Rainy Season)
बजून-अधौड़ा मार्ग पर डामरीकरण उखड़ने पर लगायी गयी टाइलें।

इसे क्षेत्रीय लोगों की ओर से किसी सूचना के आये बिना ही मामला संज्ञान में आने पर मार्ग का सुधार कर दिया गया है, ताकि जनता को परेशानी न हो। अन्य स्थानों पर भी डामरीकरण का सुधार प्रारंभ कर दिया गया है।

सरोवरनगरी में प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाता हुआ रोमांचित कर रहा कोहरा (PWD Roads getting damaged in Rainy Season)

d620b51b7e9db0d60a7f28b9d9742b1a 895757259
नैनी झील में नौकायन करते सैलानी।

नैनीताल। बरसात के मौसम में जहां मैदानी क्षेत्रों में बारिश थमते ही उमस के साथ नमी युक्त कड़ी गर्मी पड़ रही है, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों, खासकर नैनीताल में मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है। खास बात यह कि इस वर्ष बीते माह पांच दिनों की लगातार बारिश के बाद बारिश अब बेहद शांत एवं खूबसूरत अंदाज से हो रही है।

इस पर भी कोहरा शहर की रौनक को और बढ़ा रहा है। इस दौरान खासकर नैनी झील में नौकायन करना एवं लोगों को नौकायन करते देखने का अपना अलग ही आकर्षण है, जब अचानक कोहरा छा जाता है और नौकाओं को भी जैसे अपने आगोश में ले लेता है और फिर जल्दी ही छंट जाता है, और प्रकृति का बेहद सुंदर व सुहावना, धुला-धुला सा चेहरा दिखाता है। गौरतलब है कि नैनी झील का जल स्तर भी अभी 9 फिट के स्तर पर बना हुआ है और झील लबालब नजर आ रही है, इससे भी नगर की प्राकृतिक सुंदरता अपने चरम पर नजर आ रही है। (PWD Roads getting damaged in Rainy Season)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (PWD Roads getting damaged in Rainy Season, Nainital, Bajoon-Adhaura Road, Road Damaged, Public Works Department, Lok Nirman Vibhag, Damarikaran in Rainy Season,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page