भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ तेज, हर्ष मल्होत्रा को मिला बड़ी जिम्मेदारी

नवीन समाचार, देहरादून, 27 जून 2025 (Race for BJP state president post intensifies)। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चयन प्रक्रिया में गति आ गई है। शुक्रवार 27 जून को ही पार्टी हाईकमान ने केंद्रीय मंत्री एवं सांसद हर्ष मल्होत्रा को उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्य चयन प्रभार सौंपा है। यह नियुक्ति संगठन चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. के लक्ष्मण द्वारा जारी पत्र के माध्यम से की गई है, जिसमें महाराष्ट्र की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू तथा पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी रवि शंकर प्रसाद को सौंपी गई है।
मौजूदा स्थिति और संभावित उम्मीदवार (Race for BJP state president post intensifies)
उल्लेखनीय है कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कार्यकाल काफी समय पहले ही समाप्त हो चुका है तथा संगठन अब नए चेहरे को अवसर प्रदान करने की दिशा में सक्रिय है। पार्टी में आदित्य कोठारी, रमेश पोखरियाल निशंक, विनोद चमोली, भगवती प्रसाद और आशा नौटियाल जैसे कई नाम चर्चा में हैं। हर्ष मल्होत्रा के नेतृत्व में अध्यक्ष चुनाव संपन्न होने पर कोई नया चेहरा प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाल सकता है।
भाजपा के लिए यह चुनाव महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि आगामी चुनावी कूटनीति की दिशा प्रदेशाध्यक्ष के चयन से तय होगी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Race for BJP state president post intensifies)