28 को प्रदेश के हर जिले-तहसील से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे राज्य आंदोलनकारी
-राज्य के सभी आंदोलनकारियों को एक मंच पर लाने के लिये करेंगे 21 सदस्यीय समिति
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 अगस्त 2024 (Rajya Aandolankari will send Memorandum to CM)। हल्द्वानी में गत दिवस आयोजित हुए सम्मेलन के दिन उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलने और इस नाते सम्मेलन की सफलता से उत्साहित राज्य आंदोलनकारियों में नई ऊर्जा का संचार हो गया है।
अब उन्होंने प्रदेश के सभी राज्य आंदोलनकारियों को एक मंच पर लाकर एक सशक्त संगठन का गठन करने का संकल्प जताया है, और इस हेतु राज्य के सभी जिलों में राज्य आंदोलनकारियों का सम्मेलन आयोजित करने के लिये 21 सदस्यों की एक समिति का गठन करने तथा आगामी 28 अगस्त को हर जिले और तहसील से अपनी लंबित मांगों और राज्य हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया है।
इस दौरान सरकार से राज्य आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सेनानी का दर्जा देने, आंदोलनकारियों की पेंशन को समान रूप से लागू करने और वास्तविक राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हितकरण करने सहित अन्य लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की गयी।
शुक्रवार को मंडल मुख्यालय नैनीताल स्थित राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में आयोजित हुई उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की बैठक में उनकी लंबे समय से चली आ रही 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की मांग पूरी होने पर मिष्ठान वितरण कर एक-दूसरे को बधाई दी गयी। इसके अलावा बैठक में हल्द्वानी में गत दिनों आयोजित हुए सम्मेलन की समीक्षा की गई। बैठक में राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि जिस राज्य की परिकल्पना राज्य आंदोलनकारियों और उत्तराखंड की जनता ने की थी, वह अभी भी अधूरी है।
एक लड़ाई उन्होंने राज्य बनाने के लिए लड़ी थी, और अब उन्हें इस परिकल्पना को पूरा करने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने जल, जंगल, जमीन, पलायन, और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि इन मुद्दों पर पूरे प्रदेश में आंदोलनकारियों को एकजुट करना आवश्यक है। बैठक के मुख्य अतिथि वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी हुकुंम सिंह कुवंर और विशिष्ट अतिथि राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी रहे। अध्यक्षता नैनीताल के राज्य आंदोलनकारी व पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मुकेश जोशी ‘मंटू’ ने की और संचालन उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा के नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने किया।
यह रहे मौजूद (Rajya Aandolankari will send Memorandum to CM)
बैठक में भुवन जोशी, बृजमोहन सिजवाली, सैय्यद नदीम मून, लीला बोरा, पान सिंह सिजवाली, खड़क सिंह बगड़वाल, जिलाध्यक्ष गणेश बिष्ट, मनमोहन कनवाल, हरीश पाठक, इंदर नेगी, महेश जोशी, हेम पाठक, दीपक सिंह, कंचन चंदोला, धरम कनवाल, हरीश भट्ट, पूरन मेहरा, जीसी जोशी, भुवन रावत, मनोज बिष्ट, मोहन पाठक, विजय पंत, सज्जन साह, भुवनेश्वर रावत, हरेंद्र बिष्ट, गिरीश जोशी, रईस अहमद, हेम चंद्र वारियाल, पान सिंह रौतेला, तारा सिंह, पंकज टंडन, मुकुल कांडपाल सहित रामनगर, हल्द्वानी, पंतनगर, नौकुचियाताल, भवाली, ज्योलीकोट, खुर्पाताल, मंगोली सहित विभिन्न क्षेत्रों से राज्य आंदोलनकारियों ने भाग लिया। (Rajya Aandolankari will send Memorandum to CM)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Rajya Aandolankari will send Memorandum to CM, Uttarakhand News, Nainital News, Rajya Aandolankari, Uttarakhand State Agitators, Rajya Aandolankari Baithak, Rajya Aandolankari will send memorandum to Chief Minister,)