‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.30 करोड़ यानी 23 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 18, 2025

रामनगर : विधायक-पूर्व विधायक की जिद से भाजपा-कांग्रेस में बागियों की फौज, दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण स्थितियां

Uttarakhand Nikay Chunav

नवीन समाचार, रामनगर, 1 जनवरी 2025 (Ramnagar-Army of Rebels due to MLA-Former MLA) उत्तराखंड के नैनीताल जनपद की रामनगर नगर पालिका में अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा व कॉंग्रेस दोनों पार्टियों में बागियों के उतरने से दिलचस्प स्थिति उत्पन्न हो गई है। खासकर विधायक दीवान सिंह बिष्ट की जिद से मदन जोशी को टिकट दिलाने के फैसले ने भाजपा के भीतर असंतोष की बागियों के रूप में सामने आ गया है और इससे पार्टी के चुनावी गणित में गंभीर चुनौती उत्पन्न हो गई है।

पहली बार है जब रामनगर का अध्यक्ष बनने की चाह में 18 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कराया है। इनमें हाजी मो. अकरम, मो. आदिल खान, गणेश रावत, मो. जफर सैफी, ताईफ खान, नरेंद्र शर्मा, नाजिया परवीन, डॉ. निशांत पपनै, फैजुल हक, भगीरथ लाल चौधरी, भावना भट्ट, भुवन चंद्र पांडे, भुवन सिंह डंगवाल, भूपेंद्र सिंह खाती, मदन जोशी, विनोद कुमार अंजान और संजय डॉर्बी शामिल हैं।

बागियों का असर

Ramnagar-Army of Rebels due to MLA-Former MLAइस चुनाव में भाजपा के तीन प्रमुख बागी नेता—भावना भट्ट, भगीरथ लाल चौधरी और नरेन्द्र शर्मा—निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतर गए हैं। ये नेता अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत जनाधार रखते हैं, जिससे भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी की चुनावी संभावनाओं पर सीधा असर पड़ने की संभावना है।

‘नवीन समाचार’ पर हम चुनिंदा प्रत्याशियों के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से आप गूगल पर भी सर्च में नजर आएंगे और हर कोई आपके बारे में जान पाएगा। यदि आप भी प्रत्याशी हैं और अपने बारे में ‘नवीन समाचार’ में समाचार सामग्री प्रकाशित करना चाहते हैं तो संपर्क करें ह्वाट्सएप से 8077566792 पर।

असंतोष और संगठन में खलबली

सूत्रों के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पहले ही विधायक दीवान सिंह बिष्ट के फैसले पर आपत्ति जताई थी। इसके बावजूद मदन जोशी को टिकट दिया गया। अब जब पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी डैमेज कंट्रोल की कोशिश कर रहे हैं, तो नाराज नेता उनसे दूरी बनाए हुए हैं। ऐसे में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर इन बागी नेताओं को मनाने का दबाव बढ़ गया है। यदि यह स्थिति जारी रही, तो भाजपा के लिए यह चुनाव मुश्किलों से भरा हो सकता है।

रामनगर को ‘रहमत नगर’ नहीं  बनने देंगे : जोशी 

नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान जोशी ने जो बयान दिया, उसने विवादों को जन्म दे दिया। जोशी ने रामनगर को ‘रहमत नगर’ न बनने देने की बात कहते हुए दावा किया कि वह बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे। उन्होंने ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे विवादित नारों को दोहराते हुए इशारा किया कि उनका चुनाव प्रचार सांप्रदायिक मुद्दों को हवा देने और ध्रुवीकरण की राजनीति पर आधारित होगा।

कांग्रेस में यह स्थिति

रामनगर में ग्रामीण क्षेत्रों के नगर पालिका में मिलाने का विरोध तेज - Atom  Bomb Newsकांग्रेस ने इस बार रामनगर को ‘ओपन’ रखते हुए किसी भी उम्मीदवार को चुनाव चिह्न नहीं दिया है, जिससे भाजपा को थोड़ा राहत मिल सकती है। लेकिन कांग्रेस की गुटबाजी का लाभ उठाने में भाजपा कितनी सफल होगी, यह कहना अभी मुश्किल है।

उल्लेखनीय है कि रामनगर में पूर्व विधायक रणजीत रावत ने नगर पालिका से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लेने वाले पूर्व कर्मचारी भुवन पांडे को नामांकन कराया है तो पूर्व पालिकाध्यक्ष मोहम्मद अकरम सहित कांग्रेस की पृष्ठभूमि के कई अन्य नेताओं ने भी नामांकन कराया है।

आगामी तस्वीर

Mohammed Akram of Congress won for the third time in Ramnagar रामनगर में  तीसरी बार जीते कांग्रेस के मोहम्मद अकरम, हल्द्वानी न्यूज़रामनगर की जनता की नजरें इस चुनावी मुकाबले पर टिकी हुई हैं। अगर भाजपा अपने बागी नेताओं को मनाने में असफल रहती है, तो नगर पालिका के इस चुनाव में पार्टी के लिए चुनौती और बढ़ सकती है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा अपनी रणनीति में क्या बदलाव करती है और बागियों को कैसे साधने का प्रयास करती है।

चुनावी सवाल (Ramnagar-Army of Rebels due to MLA-Former MLA)

  • क्या कांग्रेस की गुटबाजी से भाजपा को फायदा होगा?
  • क्या बागी उम्मीदवार पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को हराने में सफल होंगे?
  • क्या शीर्ष नेतृत्व बागियों को मनाने में सफल होगा?

चुनाव की यह परीक्षा भाजपा के लिए केवल एक सीट की लड़ाई नहीं, बल्कि संगठनात्मक ताकत और नेतृत्व क्षमता का भी परीक्षण है। (Ramnagar-Army of Rebels due to MLA-Former MLA)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Ramnagar-Army of Rebels due to MLA-Former MLA, Nainital News, Ramnagar News, Nikay Chunav, Political News, Rebels in BJP-Congress, BJP-Congress, Ramnagar, MLA, Former MLA, BJP, Congress, MLA Diwan Singh Rawat, Former MLA Ranjit Rawat, Ramnagar Nagar Palika, Mohammad Akrak, Madan Joshi, Bhuvan Pandey, Stubbornness has created an army of rebels in BJP and Congress, Challenging situation for both,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page