रामनगर में बच्चे को कमरे में बंद कर बाजार चले गए माता पिता, कमरे में लग गई आग..बमुश्किल बची जान..
नवीन समाचार, रामनगर, 12 दिसंबर 2024 (Ramnagar-Child barely Survived by Fire in Room)। भवानीगंज मोहल्ले में माता-पिता की लापरवाही से एक मासूम की जान पर बन आई। कमरे में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग में तीन वर्षीय मयंक फंस गया। गनीमत रही कि समय रहते पड़ोसियों ने दरवाजा खोलकर बच्चे को बाहर निकाल लिया और उसे चिकित्सालय पहुंचाया। बच्चे की हालत अब सामान्य बताई जा रही है।
किराए के कमरे में रहता है परिवार
नगर के भवानीगंज में विनोद अपनी पत्नी और तीन वर्षीय बेटे मयंक के साथ किराए के कमरे में रहता है। विनोद मिठाई की दुकान में काम करता है, जबकि उसकी पत्नी घरेलू काम करती है।
बाहर से बंद कर गए थे कमरे का दरवाजा
दंपति रोजाना की तरह मयंक को कमरे में बंद कर अपने काम पर चले गए। इस बीच कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं और बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई।
पड़ोसियों ने दरवाजा खोलकर बचाई जान
धुआं और आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने दरवाजे का कुंडा तोड़कर मयंक को बाहर निकाला। बच्चे को तत्काल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
अग्निशमन दल ने ऐसे बुझाई आग
आग लगने की सूचना पर अग्निशमन अधिकारी उमेश परगाई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। संकरी सीढ़ियों के कारण फायर ब्रिगेड का पाइप ले जाने में मुश्किल हुई। टीम ने पड़ोसी की छत से बल्ली लगाकर आग पर काबू पाया।
आग से भारी नुकसान का अनुमान (Ramnagar-Child barely Survived by Fire in Room)
अग्निशमन दल के अनुसार आग में बिस्तर, बैड, टीवी, कपड़े समेत करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का सामान जल गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अग्निशमन दल में सुशील कुमार, मदन राणा, पुष्कर रावत, देवेंद्र पाल, सुखदेव सिंह, नरेश कुमार और राजेश कुमार शामिल रहे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Ramnagar-Child barely Survived by Fire in Room, Uttarakhand news, Ramnagar News, Fire, fire accident, child rescue, Ramnagar news,)