News

रामनगर की चार कॉलोनियों का होगा नियमितीकरण, आयुक्त ने दिये निर्देश

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 16 जून 2020। जनपद के रामनगर नगर की चार कॉलोनियों के नियमितीकरण के हेतु मंडलायुक्त अरविन्द सिंह ह्यांकी ने मंगलवार को आयुक्त कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को ली। बैठक में श्री ह्यांकी ने भरतपुरी, पम्पापुरी, दुर्गापुरी, कौशल्यापुरी कॉलोनियों कि नियमीतिकरण मामले को बेहद गंभीरता से लिया और एसडीएम रामनगर को इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए इन चारंो कॉलोनियों में आबादी आच्छादित क्षेत्र का राजस्व विभाग के अनुभवी एवं जानकार अधिकारियों व कर्मचारियों को लगा कर सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही कब्जेदार भवन स्वामियों एवं भूमि पर काबिज व्यक्तियों के नामों की जानकारी के साथ ही समस्त भूमि की वर्तमान स्थिति की जानकारी अत्याधुनिक सर्वे कर मानचित्र सहित आख्या देने को कहा। इस हेतुहल्द्वानी तथा लालकुआं में की गई नियमितीकरण की पत्रावलियों का गहनता से अध्ययन करने और समानता होने पर हल्द्वानी एवं लालकुआं की तर्ज पर ही रामनगर में भी अपनाने के निर्देश दिये। बताया कि समस्त पहलुओं के साथ सभी विकल्पों पर स्पष्ट प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा, ताकि इस समस्या का निदान हो सके। बैठक में अपर आयुक्त संजय खेतवाल, उप जिलाधिकारी रामनगर विजयनाथ शुक्ल, अधिशासी अधिकारी रामनगर भरत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
चित्र परिचयः 16एनटीएल-1ः नैनीताल। रामनगरी की चार कॉलोनियों के नियमितीकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते मंडलायुक्त।

Leave a Reply