नवीन समाचार, रुड़की, 11 मई 2023। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ धामी सरकार की ओर से एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। देहरादून की विजिलेंस यानी सतर्कता सेक्टर की टीम ने मुकदमे का डर दिखाकर एक ग्रामीण से रिश्वत ले रहे चकबंदी पटवारी को रिश्वत लेनते हुए रंगे-हाथ गिरफ्तार कर लिया है। विजीलेंस आरोपित को गिरफ्तार कर अपने साथ देहरादून ले गई है। विजीलेंस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। यह भी पढ़ें : युवती को नशा सुंघाकर किया अगवा, फिर दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, गर्भवती हुई लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी, अब 5 साल बाद…
विजीलेंस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बोडाहेडी रुड़की निवासी मोहम्मद यूसुफ पुत्र नूरहसन ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध विजीलेंस के हेल्पलाईन नंबर 1064 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी कि रांगडवाला में वर्ष 2013 में खरीदी गई वसीयत की जमीन को उन्होंने किसी अन्य को बेच दिया था। इस मामले में आरोपित लेखपाल विरेंदर कुमार पुत्र स्वर्गीय गंगादास निवासी मकान नंबर 120, सिंधी वाली गली, थाना गंगनहर, मूल निवासी ग्राम-पोस्ट बनेडाजट थाना बाबरी, जिला शामली उत्तर प्रदेश ने यूसुफ को डर दिखाया कि इस संबंध में एडीएम कार्यालय हरिद्वार में वाद दर्ज है और यूसुफ के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज कराये जाने के आदेश पारित हो गए हैं। यह भी पढ़ें : नमाज की इजाजत मांगने वाली हिंदू युवती हुई खंडपीठ के सामने पेश, फिर जानें क्या हुआ…
आरोपों के अनुसार इस मामले में उसे बचाने की एवज में 1 लाख रुपये रिश्वत की मांग की गयी। बाद में 50 हजार रिश्वत की बात तय की गई। पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सेक्टर देहरादून रेनू लोहनी ने शिकायती प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर गोपनीय रूप से जांच कराई और आरोप सही पाए जाने पर गुरुवार को देहरादून से हरिद्वार पहुंच कर चकबंदी लेखपाल विरेंदर कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर देहरादून ले जाया जा रहा है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।