प्रेम विवाह से नाराज रिश्तेदारों ने किया हमला, कई घायल

नवीन समाचार, काशीपुर, 10 मार्च 2025 (Relatives Angry with Love Marriage Attacked them)। कोतवाली क्षेत्र में एक युवती द्वारा प्रेम विवाह करने से नाराज उसके परिजनों ने वर पक्ष के लोगों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। मंदिर में चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम में अचानक हुए इस हमले से हड़कंप मच गया। इस घटना में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धारदार हथियारों और तमंचों के साथ पहुंचे हमलावर
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़कपुर देवीपुरा की रहने वाली मुस्कान नाम की युवती ने शिकायत देकर बताया कि उसने सोनू नामक युवक से प्रेम विवाह किया था। इस विवाह से नाखुश युवती के मामा अशोक कुमार, ममेरा भाई राजन, टिंकू, साध, नितिन, जतिन, अशोक कुमार (निवासी पसियापुर), पंकज, जसवंत, विवेक और तुषार भास्कर अपने साथियों के साथ धारदार हथियारों और तमंचों से लैस होकर वहां पहुंचे और अभद्रता करने लगे।
रोकने पर किया हमला, कई घायल
जब युवती के देवर अनिल और शमेंद्र ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो हमलावरों ने तमंचे निकालकर जान से मारने की धमकी दी और लोहे की सरिया से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसके अलावा, जेठ राजीव पर भी चाकू से प्रहार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया (Relatives Angry with Love Marriage Attacked them)
हमले में घायल सभी लोगों को तत्काल सरकारी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से 15 फरवरी को उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें संदर्भित कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना आईटीआई पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (Relatives Angry with Love Marriage Attacked them)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Relatives Angry with Love Marriage Attacked them, UdhamSingh Nagar News, Kashipur News, Love Marriage, Shadi, Marpeet, Relatives angry with love marriage attacked, many injured, Attack, Kashipur, Uttarakhand Crime, Family Feud, Police Investigation, Attempt To Murder, Violence, Hospital, Law And Order, Crime News, Marriage Ceremony, Family Dispute, Assault, Weapons, Legal Action,)








सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.