उत्तराखंड में आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के बाद अब कई जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ 15 आईपीएस अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव
नवीन समाचार, देहरादून, 5 सितंबर 2024 (Responsibilities of 15 IPS officers Change in UK)। उत्तराखंड में बीती रात्रि कई जिलाधिकारियों सहित आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण के बाद अब शासन ने पुलिस विभाग में भी बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिये हैं। कई जिलों के कप्तानों यानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है, और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
यह हुए हैं मुख्य बदलाव (Responsibilities of 15 IPS officers Change in UK)
मुख्य बदलावों में मणिकांत मिश्रा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) उधमसिंह नगर बनाया गया है, जबकि अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) की अतिरिक्त जिम्मेदारी और एपी अंशुमन को अपर पुलिस महानिदेशक (सूचना) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी तरह नीरू गर्ग को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, मुख्तार मोहसिन को पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस और अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक निदेशक यातायात के पद पर नियुक्त किया गया है। जोशी को चार धाम यात्रा प्रबंधन की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अन्य महत्वपूर्ण बदलावों में मंजूनाथ टीसी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक (सूचना) की जिम्मेदारी दी गई है। नवनीत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ और आयुष अग्रवाल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह अमित श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अक्षय प्रहलाद को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग, चंद्रशेखर आर को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर और श्वेता चौबे को सेनानायक आईआरबी के पद पर नियुक्त किया गया है। अर्पण यदुवंशी को सेनानायक एसडीआरएफ और विशाखा अशोक को पुलिस अधीक्षक अपराध (महिला अपराध) की जिम्मेदारी दी गई है। धामी सरकार द्वारा किए गए इस बड़े बदलाव से प्रदेश के पुलिस विभाग में एक नई ऊर्जा और दिशा की उम्मीद की जा रही है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Uttarakhand PS Officers Transfers,Transfers, IAS-PCS officers Transfers in Uttarakhand, Responsibilities of 15 IPS officers Changed, Police captains, SSP Transfers, SSP’s of many districts changed,)