आ गये केदारनाथ, महाराष्ट्र, झारखंड व उत्तर प्रदेश आदि में हुए चुनाव के परिणाम, देखें कौन जीत रहे ?
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 नवंबर 2024 (Results of Kedarnath-Maharashtra-Jharkhand-UP। केदारनाथ, महाराष्ट्र, झारखंड व उत्तर प्रदेश आदि में गत 20 नवंबर को हुए चुनाव के रुझान आ गये हैं। शुरुआती रुझानों में केदारनाथ, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश सभी जगह भाजपा उसके सहयोगी दल आगे चल रहे हैं। महाराष्ट्र में भाजपा का महायुती गठबंधन क्लीन स्वीप करता दिख रहा है, जबकि झारखंड में भाजपा व कांग्रेस गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है।
यहां हम पूरे दिन बताएंगे कि कौन आगे और कौन पीछे है, तथा कौन जीत व कौन हार रहा है। इसलिये पूरे दिन इसी लिंक को लगातार रिफ्रेश करते रहें:
केदारनाथ (Results of Kedarnath-Maharashtra-Jharkhand-UP
केदारनाथ में 13वें यानी अंतिम चरण की गणना के बाद भाजपा की प्रत्याशी आशा नौटियाल 5099 मतों के अंतर से चुनाव जीत गयी हैं। उन्हें इस चुनाव में 23130 मत मिले हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के मनोज रावत को 18031, निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को 9266 तीसरे स्थान पर, उक्रांद के डॉ. आशुतोष भंडारी को 1301, निर्दलीय आरपी सिंह को 486, प्रदीप रोशन रूड़िया को 477 व नोटा को 822 मत मिले हैं।
बहरहाल इससे पहले केदारनाथ में 12वें चरण की गणना के बाद भाजपा की आशा नौटियाल को 22331 मत मिले हैं और वह 4891 मतों से आगे चल रही हैं, जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस के मनोज रावत को 17440, निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को 9241 तीसरे स्थान पर, उक्रांद के डॉ. आशुतोष भंडारी को 1284, निर्दलीय आरपी सिंह को 481, प्रदीप रोशन रूड़िया को 471 व नोटा को 809 मत मिले हैं।
जबकि इससे पहले केदारनाथ में 11वें चरण की गणना के बाद भाजपा की आशा नौटियाल को 20078 मत मिले हैं और वह 4175 मतों से आगे चल रही हैं, जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस के मनोज रावत को 15903, निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को 9019 तीसरे स्थान पर, उक्रांद के डॉ. आशुतोष भंडारी को 1230, निर्दलीय आरपी सिंह को 451, प्रदीप रोशन रूड़िया को 448 व नोटा को 737 मत मिले हैं।
जबकि इससे पहले केदारनाथ में 10वें चरण की गणना के बाद भाजपा की आशा नौटियाल को 18139 मत मिले हैं और वह 4076 मतों से आगे चल रही हैं, जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस के मनोज रावत को 14063, निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को 8790 तीसरे स्थान पर, उक्रांद के डॉ. आशुतोष भंडारी को 1127, निर्दलीय आरपी सिंह को 430, प्रदीप रोशन रूड़िया को 417 व नोटा को 673 मत मिले हैं।
जबकि इससे पहले केदारनाथ में 8वें चरण की गणना के बाद भाजपा की आशा नौटियाल को 13696 मत मिले हैं और वह 3063 मतों से आगे चल रही हैं, जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस के मनोज रावत को 10633, निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को 7935 तीसरे स्थान पर, उक्रांद के डॉ. आशुतोष भंडारी को 513, निर्दलीय आरपी सिंह को 318, प्रदीप रोशन रूड़िया को 273 व नोटा को 513 मत मिले हैं।
जबकि इससे पहले केदारनाथ में 7वें चरण की गणना के बाद भाजपा की आशा नौटियाल को 12069 मत मिले हैं और वह 2468 मतों से आगे चल रही हैं, जबकि दूसरे स्थान पर फिर वापसी करते हुए कांग्रेस के मनोज रावत को 9601, निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को 7535 तीसरे स्थान पर, उक्रांद के डॉ. आशुतोष भंडारी को 450, निर्दलीय आरपी सिंह को 298, प्रदीप रोशन रूड़िया को 245 व नोटा को 464 मत मिले हैं।
जबकि इससे पहले केदारनाथ में छठे चरण की गणना के बाद भाजपा की आशा नौटियाल को 10153 मत मिले हैं और वह 2861 मतों से आगे चल रही हैं, जबकि दूसरे स्थान पर फिर वापसी करते हुए कांग्रेस के मनोज रावत को 7292, निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को 7189 तीसरे स्थान पर, उक्रांद के डॉ. आशुतोष भंडारी को 379, निर्दलीय आरपी सिंह को 253, प्रदीप रोशन रूड़िया को 213 व नोटा को 393 मत मिले हैं।
जबकि इससे पहले केदारनाथ में 5वें चरण की गणना के बाद भाजपा की आशा नौटियाल को 8555 मत मिले हैं और वह 2066 मतों से आगे चल रही हैं, जबकि दूसरे स्थान पर बड़ा उलटफेर करते हुए निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को 6489, कांग्रेस के मनोज रावत को 6028 तीसरे स्थान पर, उक्रांद के डॉ. आशुतोष भंडारी को 304, निर्दलीय आरपी सिंह को 212, प्रदीप रोशन रूड़िया को 191 व नोटा को 332 मत मिले हैं।
जबकि इससे पहले केदारनाथ में चौथे चरण की गणना के बाद भाजपा की आशा नौटियाल को 6765 मत मिले हैं और वह 1853 मतों से आगे चल रही हैं, जबकि दूसरे स्थान पर बड़ा उलटफेर करते हुए निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को 4912, कांग्रेस के मनोज रावत को 4376 तीसरे स्थान पर, उक्रांद के डॉ. आशुतोष भंडारी को 219, निर्दलीय आरपी सिंह को 161, प्रदीप रोशन रूड़िया को 146 व नोटा को 242 मत मिले हैं।
जबकि इससे पहले केदारनाथ में तीसरे चरण की गणना के बाद भाजपा की आशा नौटियाल को 4821 मत मिले हैं और वह 1590 मतों से आगे चल रही हैं, जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस के मनोज रावत को 3231, निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को 2792, उक्रांद के डॉ. आशुतोष भंडारी को 219, निर्दलीय आरपी सिंह को 161, प्रदीप रोशन रूड़िया को 93 व नोटा को 166 मत मिले हैं।
जबकि इससे पहले केदारनाथ में पहले चरण की गणना के बाद : भाजपा की आशा नौटियाल को 1398, निर्दलीय त्रिभुवन चौहान-1185, कॉंग्रेस के मनोज रावत (तीसरे स्थान पर) को 915 मत मिले हैं।
महाराष्ट्र: भाजपा-132, शिव सेना-57, एनसीपी-41, कांग्रेस-16, शिव सेना-उद्धव 20-, एनसीपी-शरद पवार-10। महायुती-227, महाविकास अघाड़ी- 54, अन्य-10।
झारखंड: भाजपा (21) सहयोगियों सहित-23, झारखंड मुक्ति मोर्चा (34) कांग्रेस (16) सहयोगियों सहित-56 अन्य-1।
उत्तर प्रदेश: भाजपा (कुँदरकी, गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, मझावन व कटेहरी)-6, राष्ट्रीय लोक दल-1 (मीरापुर), समाजवादी पार्टी – 2 (करहल, सीसामऊ)।
अन्य उल्लेखनीय:
वायनाड संसदीय सीट पर कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा 410931 मतों के अंतर से आगे, दूसरे स्थान पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी और तीसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी चल रही हैं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Results of Kedarnath-Maharashtra-Jharkhand-UP, Election Results, Kedarnath Results, Maharashtra Results, Jharkhand Results, UP Results, The trends of elections held in Kedarnath, Maharashtra, Jharkhand and Uttar Pradesh, who is ahead and who is behind in Election Results, Election Results,)