‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 3, 2024

काश्तकारों को 1 लाख तक के इनाम व पेंशन में 2 हजार की वृद्धि, स्वतंत्रता दिवस पर सीएम ने की कई बड़ी घोषणाएं

नवीन समाचार, देहरादून, 15 अगस्त 2024 (Rewards for Farmers Rs 1 lakh-Pension hiked 2000)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जिनमें प्रमुख रूप से राज्य में उद्योग, बागवानी तथा कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले काश्तकारों व उद्यमियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः ₹1 लाख, ₹75 हजार एवं ₹50 हजार की धनराशि प्रदान की जाएगी साथ ही वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग, परित्यक्ता पेंशन योजना में निर्धारित मासिक आय को ₹4000 से बढ़कर ₹6000/माह किया जाएगा। प्रत्येक जिले के एक स्थानीय निकाय को आदर्श निकाय के रूप में विकसित करने की योजना की घोषणा भी की गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गिनाई गईं उपलब्धियां

(Rewards for Farmers Rs 1 lakh-Pension hiked 2000)मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी बलिदानियों, स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा लिए गए अहम फैसलों जैसे अंग्रेजी शासन के पुराने कानूनों को रद्द करना, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना, और अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण का उल्लेख किया।

उत्तराखंड का अहम योगदान

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की वीरभूमि से वीर सैनिक पीढ़ियों से देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे हैं। राज्य सरकार ने शहीद सैनिकों के सम्मान में देहरादून में शौर्य स्थल का निर्माण किया है और शहीद सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली अनुग्रह सहायता राशि को ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹50 लाख कर दिया है। साथ ही, शहीद सैनिकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जा रही है।

सरकार की चुनौतियों और उपलब्धियों (Rewards for Farmers Rs 1 lakh-Pension hiked 2000)

मुख्यमंत्री ने सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में उत्तराखंड के पहले स्थान पर आने की बात कही। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए 1064 टोल फ्री नंबर की शुरुआत का उल्लेख किया, जिस पर शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत 100 से अधिक भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणाएं : (Rewards for Farmers Rs 1 lakh-Pension hiked 2000)

  1. प्रत्येक जिले में एक स्थानीय निकाय को आदर्श निकाय के रूप में विकसित किया जाएगा।
  2. उद्योग, बागवानी और कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले काश्तकारों को सम्मानित किया जाएगा।
  3. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और अन्य पिछड़ा वर्ग के कर्मचारियों के लिए कर्मचारी व्यक्तिगत ऋण योजना लागू की जाएगी।
  4. वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन योजना, जन्म से दिव्यांग बच्चों को अनुदान योजना और प्रतियोगिता पेंशन योजना के तहत दी जाने वाली राशि को ₹4000 से बढ़ाकर ₹6000 किया जाएगा।
  5. युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप बनाया जाएगा।
  6. वरिष्ठ नागरिकों के समग्र कल्याण के लिए नीति तैयार की जाएगी।
  7. पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने के लिए ट्राउट मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने की घोषणा की गई है। मत्स्य विभाग में ₹200 करोड़ की योजना शुरू की जाएगी।
  8. पशुपालकों को आधुनिक पशु चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए ₹75 करोड़ की लागत से सभी जिलों में एक-एक मॉडल पशु चिकित्सालय का निर्माण किया जाएगा, जिससे 11 लाख पशुपालकों को लाभ मिलेगा। (Rewards for Farmers Rs 1 lakh-Pension hiked 2000)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Rewards for Farmers Rs 1 lakh-Pension hiked 2000, Uttarakhand News, CM Announcements on Independence Day, Farmers to get rewards up to Rs 1 lakh, Pension hiked by Rs 2,000, CM’s big announcements on Independence Day, Pension, Awards, Uttarakhand)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page