उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

April 30, 2025

आइपीएल में उत्तराखंड के 6 क्रिकेटरों पर रहेगी नजर, ऋषभ पंत की कप्तानी से भी बड़ी उम्मीदें

Cricket

नवीन समाचार, देहरादून, 17 मार्च 2025 (Rishabh Pant+6 Cricketer from Uttarakhand in IPL) आइपीएल 2025 का आयोजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उत्तराखंड के छह क्रिकेटर इस वर्ष के इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में खेलते नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान होंगे। वहीं, लखनऊ सुपरजायंट्स से युवराज चौधरी और आर्यन जुयाल, राजस्थान रॉयल्स से आकाश मधवाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से स्वप्निल तथा गुजरात टाइटंस से अनुज रावत उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उत्तराखंड के इन क्रिकेटरों पर रहेगी नजर

(Rishabh Pant+6 Cricketer from Uttarakhand in IPL) उत्‍तराखंड के पांच धुरंधर खेल की दुनिया में कमा रहे नाम, चार आइपीएल 2022  में तो एक इंग्लैंड में मचा रहा है धमाल - Uttarakhand Five young players  doing well in IPL प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के अवनीष सुधा, संस्कार रावत, अखिल सिंह रावत और प्रशांत चौहान को भी आइपीएल में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, राज्य के तेज गेंदबाज राजन कुमार अनसोल्ड खिलाड़ियों की सूची में हैं।

ऋषभ पंत की कप्तानी में उत्तराखंड की उम्मीदें

रुड़की में जन्मे ऋषभ पंत मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट तहसील के पाली गांव के निवासी हैं। वह घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं और भारतीय टीम का भी अहम हिस्सा हैं। आइपीएल में खेल रहे आकाश मधवाल, स्वप्निल और युवराज उत्तराखंड की टीम से क्रिकेट खेलते हैं। वहीं, रामनगर निवासी अनुज रावत दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं, जबकि हल्द्वानी निवासी आर्यन जुयाल उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हैं।

आइपीएल 2025 की नीलामी में उत्तराखंड के क्रिकेटरों की भागीदारी

आइपीएल 2025 की नीलामी में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के आठ खिलाड़ी शामिल हुए थे, जिनमें से तीन को नीलामी में खरीदा गया। उत्तराखंड के हरफनमौला खिलाड़ी आकाश मधवाल को राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राइट टू मैच (आरटीएम) का उपयोग कर स्वप्निल को 50 लाख रुपये में अपनी टीम में बनाए रखा।

गुजरात टाइटंस ने अनुज रावत, लखनऊ सुपरजायंट्स ने युवराज चौधरी और आर्यन जुयाल को बेस प्राइस 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। अनुज रावत दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं, जबकि आर्यन जुयाल उत्तर प्रदेश से खेलते हैं।

आकाश मधवाल का शानदार प्रदर्शन

उत्तराखंड के रुड़की निवासी आकाश मधवाल मध्यम तेज गति के गेंदबाज हैं। वह आइपीएल के पिछले दो सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं और अब तक 13 मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं। वर्ष 2023 के प्लेऑफ में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था, जो आइपीएल के इतिहास में किसी नॉकआउट मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन माना जाता है।

उत्तराखंड के क्रिकेटरों का भविष्य उज्ज्वल (Rishabh Pant+6 Cricketer from Uttarakhand in IPL)

उत्तराखंड से लगातार युवा क्रिकेटर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की कोशिश है कि आने वाले वर्षों में राज्य के और अधिक खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर खेलने के अवसर मिलें। आइपीएल 2025 में उत्तराखंड के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पूरे देश की नजरें टिकी रहेंगी। (Rishabh Pant+6 Cricketer from Uttarakhand in IPL)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Rishabh Pant+6 Cricketer from Uttarakhand in IPL, Uttarakhand News, Cricket News, IPL News, Uttarakhandi Cricketers, Uttarakhandi Cricketers in IPL, Eyes will be on 6 cricketers from Uttarakhand in IPL, big expectations from Rishabh Pant’s captaincy too, Uttarakhand, IPL 2025, Cricket, Rishabh Pant, Yuvraj Chaudhary, Aryan Juyal, Aakash Madhwal, Swapnil, Anuj Rawat, Lucknow Super Giants, Rajasthan Royals, Royal Challengers Bangalore, Gujarat Titans, Indian Cricket, Young Cricketers,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page