जयपुर में पकड़ी गयी ‘मासूम चेहरे-सुंदर आँखों’ वाली उत्तराखंड की लुटेरी दुल्हन, पुलिस का दावा-शादी कर सवा करोड़ रुपये की कर चुकी हैं ठगी

नवीन समाचार, जयपुर, 23 दिसंबर 2024 (Robber Bride with Innocent Face-Beautiful Eyes)। राजस्थान पुलिस ने ‘मासूम चेहरे-सुंदर आँखों’ वाली कुख्यात लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में विस्तृत जांच शुरू कर दी है और अन्य पीड़ितों की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून निवासी सीमा और निक्की नाम की दो महिलाओं ने विभिन्न राज्यों में अमीर व्यक्तियों को निशाना बनाते हुए सवा करोड़ रुपये की ठगी की है। पुलिस ने बताया कि सीमा ने फरवरी 2023 में एक व्यापारी से विवाह किया और पांच महीने बाद 36 लाख रुपये के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गई। जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह शादी की वेबसाइटों का उपयोग कर तलाकशुदा या पत्नी का निधन हो चुके अमीर पुरुषों को अपना शिकार बनाता था। अमीर व्यक्तियों से संपर्क कर उनका विश्वास जीता जाता था और फिर विवाह कर उन्हें ठगा जाता था।
पिछले 11 वर्षों से खेल रही है शादी का खेल (Robber Bride with Innocent Face-Beautiful Eyes)
गिरफ्तारी के बाद, सीमा की ठगी की लंबी सूची सामने आई। पता चला है कि वर्ष 2013 में उसने आगरा के एक व्यापारी से विवाह किया था और बाद में परिवार पर झूठे मामले दर्ज करवा कर राजीनामे के नाम पर 75 लाख रुपये वसूल लिए। इसी तरह 2017 में गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से विवाह कर 10 लाख रुपये समझौते के नाम पर हड़प लिए। (Robber Bride with Innocent Face-Beautiful Eyes)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Robber Bride with Innocent Face-Beautiful Eyes, Uttarakhand News, Jaypur News, Luteri Dulhan, Mahila Apradhi, Crime News, Robber Bride, Innocent face, Beautiful eyes, Robber Bride caught in Jaipur, Jaipur Police, Bride heated people of Rs 1.25 crore by Marrying, Uttarakhand’s Luteri Dulhan,)