शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने पहले किया आत्महत्या का प्रयास, फिर बचाने की लगाई गुहार, लेकिन चली गई जान….
नवीन समाचार, रुड़की, 20 दिसंबर 2024 (Roorkee-Married Couple Attempted Suicide-Died)। उत्तराखंड के रुड़की में एक रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश से भागे हुए एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के बाद उनकी स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ गई, जिसके बाद उन्होंने अपने परिजनों को फोन किया और रुड़की सिविल चिकित्सालय पहुंचे। वहां एक महिला ने उन्हें निजी चिकित्सालय ले जाने में सहायता की। चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे उच्च चिकित्सा केंद्र संदर्भित किया, लेकिन उपचार शुरू होने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई। इसके कुछ देर बाद प्रेमी की भी मृत्यु हो गई।
20 वर्ष पहले हुई थी महिला की शादी-पड़ोसी शादीशुदा के साथ भागी थी
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला उत्तर प्रदेश के शामली जिले की निवासी थी और उसका विवाह करीब 20 वर्ष पहले सहारनपुर जिले में हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद महिला को अपने ससुराल के पड़ोस में रहने वाले शादीशुदा व्यक्ति से प्रेम हो गया। यह जोड़ा करीब तीन महीने पहले भी घर से भाग गया था, लेकिन परिजन उन्हें घर वापस ले आए थे।
दस दिन पहले, दोनों फिर से घर से भाग गए। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी की शिकायत सहारनपुर जिले के गांगलहेड़ी थाने में दर्ज कराई थी।
रुड़की में आत्महत्या का प्रयास
आज शुक्रवार को यह जोड़ा रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया। इसके बाद उनकी स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ने पर उन्होंने परिजनों को फोन किया। परिजनों ने उन्हें सिविल चिकित्सालय रुड़की जाने की सलाह दी।
चिकित्सालय पहुंचने पर, उन्हें एक महिला दलाल मिली, जिसने उन्हें निजी चिकित्सालय ले जाने में सहायता की। चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे उच्च चिकित्सा केंद्र संदर्भित किया। इस बीच, दोनों के परिजन भी चिकित्सालय पहुंच गए और हंगामा करने लगे।
पहले प्रेमिका, फिर प्रेमी की मृत्यु (Roorkee-Married Couple Attempted Suicide-Died)
बताया जा रहा है कि परिजनों के हंगामे के कारण महिला काफी देर तक एंबुलेंस में ही पड़ी रही, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद गुस्साए महिला के परिजन प्रेमी को भी एंबुलेंस में बैठाकर अपने साथ ले गए। महिला की मृत्यु के बाद परिजन उसका शव लेकर सिविल चिकित्सालय रुड़की लौटे। दूसरी ओर प्रेमी को गंभीर स्थिति में उसके परिजन देहरादून ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है। दोनों की गुमशुदगी की शिकायत सहारनपुर जिले के गांगलहेड़ी थाने में दर्ज थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Roorkee-Married Couple Attempted Suicide-Died)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Roorkee-Married Couple Attempted Suicide-Died, Haridwar News, Roorkee News, Suicide, Married Lover Couple Suicide, Married Couple, Roorkee Railway Station, Uttarakhand News, Saharanpur Police, Shamli Woman, Gangnahar Police, Love Affair, Tragic Death, Hospital Negligence, Family Dispute, Roorkee Civil Hospital, The married couple first attempted suicide, then pleaded for help, but lost their lives, lost their lives, Suicide Attempt,)