हल्द्वानी: आरटीआई कार्यकर्ताओं व कथित पत्रकार पर रेस्टोरेंट स्वामी से 5 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप…

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 4 जून, 2024 (RTI activists-Journalist accused of Extortion)। हल्द्वानी के एक रेस्टोरेंट स्वामी ने दो आरटीआई यानी सूचना अधिकार कार्यकर्ता और एक कथित पत्रकार पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को आरोपितों के नाम सहित तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूचना मांगकर ब्लेकमेल करने का आरोप (RTI activists-Journalist accused of Extortion)
कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्ला गोरखपुर शखावत गंज हल्द्वानी निवासी मोहित मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उनका नैनीताल रोड पर नैनीताल जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा में स्नैक्स रेस्टोरेंट है, जो बैंक से सम्बद्ध है। आरोप है कि कुछ समय पहले कुंवरपुर गौलापार निवासी व डहरिया हल्द्वानी निवासी दो सूचना अधिकार कार्यकर्ताओं ने उनके रेस्टोरेंट से संबंधित जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगी। बैंक ने उन्हें जवाब भी दिया।
इसके बावजूद उन्होंने एक कथित पत्रकार के साथ मिलकर उनके बारे में भ्रामक व मनगढ़ंत खबरें प्रकाशित कराईं और उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बुद्धपार्क में उनके पिता को बुलाकर इनमें से एक आरटीआई कार्यकर्ता ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। ऐसा नहीं करने पर धमकी दी। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जायेगी। (RTI activists-Journalist accused of Extortion)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।