रुद्रप्रयाग: फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाले दो शिक्षक बर्खास्त, 5-5 साल की कठोर कारावास की सजा भी…
नवीन समाचार, रुद्रप्रयाग, 2 दिसंबर 2024 (Rudraprayag-Teachers Sentenced for Fake Degrees)। फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षक की नौकरी हासिल करने वाले दो शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई का समाचार है। फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षक बने वीरेंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह और रघुवीर सिंह बुटोला पुत्र भगत सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। साथ ही धोखाधड़ी और फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी पाने के आरोप में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार सैनी की अदालत ने दोनों को 5-5 साल की कठोर कारावास और 10,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न देने पर उन्हें तीन महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
फर्जी डिग्री का हुआ खुलासा (Rudraprayag-Teachers Sentenced for Fake Degrees)
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले में तैनात इन दोनों शिक्षकों ने बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी प्राप्त की थी। शिक्षा विभाग की एसआईटी जांच में इनकी डिग्री का चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से सत्यापन कराया गया, जिसमें स्पष्ट हुआ कि इन दोनों शिक्षकों के नाम से कोई भी बीएड की डिग्री जारी नहीं हुई है।
एसआईटी जांच के बाद हुई कार्रवाई, जेल भेजे गए
शासन द्वारा एसआईटी जांच के बाद दोनों शिक्षकों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा-420 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके बाद अदालत में सुनवाई के दौरान उन्हें धोखाधड़ी का दोषी करार दिया गया। दोषी शिक्षक वीरेंद्र सिंह और रघुवीर सिंह बुटोला को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जिला कारागार पुरसाड़ी चमोली भेज दिया गया है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई
इस निर्णय की प्रतिलिपि शिक्षा निदेशालय को भी प्रेषित की गई है ताकि मामले में शामिल गैर-जिम्मेदार शिक्षा अधिकारियों के विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। (Rudraprayag-Teachers Sentenced for Fake Degrees)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Rudraprayag-Teachers Sentenced for Fake Degrees, Rudraprayag News, Court Order, Court News, Acton on Fake Degrees, Fake Degree, Fake Degree Teachers, B.Ed Fraud, SIT Investigation, Education Department, Court Judgment, Judicial Custody, Uttarakhand News, Two teachers dismissed from Job, Action on Teachers working on fake degrees, sentenced to 5 years of rigorous imprisonment each,)