उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 26, 2025

रुद्रपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला 26 वर्षीय युवक

I Quit Suicide Navin Samachar

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 16 जनवरी 2025 (Rudrapur-26-year Youth found Hang in Suspicious) उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद के मुख्यालय रुद्रपुर के वार्ड नंबर 13 संजयनगर खेड़ा में एक 26 वर्षीय युवक गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर युवक को चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया।

(Rudrapur-26-year Youth found Hang in Suspicious)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर मंडल (26) अपने परिवार के साथ संजयनगर खेड़ा में रहता था। बुधवार की रात परिजन घर पर नहीं थे। इसी दौरान शंकर ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो शंकर की चाची ने उसके छोटे भाई सहदेव को सूचना दी।

सहदेव ने घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। अनहोनी की आशंका में उसने दरवाजा तोड़ा। अंदर जाकर देखा तो शंकर टिन शेड के पाइप पर धोती के सहारे फंदे से लटका हुआ था। सहदेव ने तुरंत भाई को फंदे से उतारा और इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पहले भी दो बार कर चुका था आत्महत्या का प्रयास

परिजनों और पड़ोसियों ने बताया कि घटना से पहले शंकर की अपनी मां से कहासुनी हुई थी। इसके अलावा वह मानसिक रूप से कमजोर था और पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था।

प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला (Rudrapur-26-year Youth found Hang in Suspicious)

सूचना मिलने पर ट्रांजिट कैंप पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

पुलिस ने परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। शंकर की मानसिक स्थिति और पारिवारिक परिस्थितियों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर ध्यान देते हुए मामले की जांच जारी रहेगी। (Rudrapur-26-year Youth found Hang in Suspicious)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Rudrapur-26-year Youth found Hang in Suspicious, Udham Singh Nagar, Rudrapur News, Suspicious Death, Maut, Suicide, Rudrapur News, Suspicious Death, Youth Suicide, Mental Health, Family Dispute, Police Investigation, Suspicious Circumstances, Suspicious Death, Rudrapur, 26-year-old youth found hanging under suspicious circumstances,)  

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page