रुद्रपुर: हिन्दू पति पर धर्मांतरण व गोमांस खाने का दबाव बनाया, बेटे का खतना कराकर संपत्ति बेचकर प्रेमी संग फरार हुई पत्नी
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 26 नवंबर 2024 (Rudrapur-Hindu Husband Pressured to Convert and)। रुद्रपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है। यहां 10 साल पहले हिंदू युवक से विवाह करने वाली मुस्लिम महिला ने पति पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। पति के विरोध के बावजूद महिला ने अपने 8 वर्षीय बेटे का खतना करा दिया और संपत्ति बेचकर फरार हो गई।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद के महाराजगंज तराई क्षेत्र निवासी अमित सिंह ने 10 साल पहले गोरखपुर की रहने वाली सदरून निशा नाम की मुस्लिम युवती से प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद दंपति रोजगार की तलाश में रुद्रपुर आ गए। यहां सदरून निशा की मुलाकात मुस्लिम समुदाय के लोगों और निजामुद्दीन नामक युवक से हुई।
आरोप: धर्मांतरण और साजिश (Rudrapur-Hindu Husband Pressured to Convert and)
अमित सिंह का आरोप है कि उसकी पत्नी ने निजामुद्दीन के साथ मिलकर उसके खिलाफ साजिश रची। निशा ने उस पर धर्म परिवर्तन और गोमांस खाने का दबाव डाला। पति के इनकार पर महिला ने अपने बेटे का खतना करवा दिया। इसके बाद उसने संपत्ति बेचकर निजामुद्दीन के साथ फरार होने की योजना बनाई।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और महिला के ठिकाने का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। पुलिस के अनुसार अमित और निशा का 8 वर्षीय बेटा सचिन इस विवाद के केंद्र में है। अमित ने पुलिस को अपनी पत्नी और उसके कथित साथी के खिलाफ साजिश और संपत्ति हड़पने की शिकायत दी है।
सामाजिक विवाद गहराया
घटना के बाद से क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक तनाव बढ़ गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी पक्षों से बातचीत कर रही है। (Rudrapur-Hindu Husband Pressured to Convert and)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Rudrapur-Hindu Husband Pressured to Convert and, Udham Singh Nagar News, Rudrapur News, Dharm Parivartan, Conversion, Mahila Apradhi, Uttarakhand, Love Marriage, Conversion, Property Dispute, Social Tension, Khatna, circumcised, Hindu husband was pressured to convert and eat beef, wife got her son circumcised, sold property and fled with her lover,)