उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

July 14, 2025

🐍सांप के काटने से नवविवाहिता की तीन चिकित्सालयों के चक्कर काटने के बाद हुई मौत, मायके वालों के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम

0
Maut Mahila ka Shav Lash Navin Samachar

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 13 जुलाई 2025 (Rudrapur-Newly Married Woman died Due Snake Bite)। उत्तराखंड की ऊधम सिंह नगर जनपद के किच्छा क्षेत्र में सर्पदंश की शिकार एक 23 वर्षीय विवाहिता की जान तीन चिकित्सालयों के चक्कर काटने के बाद भी नहीं बच सकी। महिला ने डॉ.  सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद मृतका के परिवार में शोक छागया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मायके वालों की उपस्थिति और मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख दिया है।

रात्रि में सोते समय सांप ने डस लिया था

(Rudrapur-Newly Married Woman died Due Snake Biteप्राप्त जानकारी के अनुसार, किच्छा निवासी अमित चौधरी की पत्नी रीता देवी को शुक्रवार रात्रि लगभग ढाई बजे सोते समय सांप ने डस लिया। चीख-पुकार सुनकर उसकी सास कमरे में पहुंची तो सांप को बाहर जाते हुए देखा। तत्काल परिजन रीता को किच्छा के एक चिकित्सालय ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रुद्रपुर रेफर किया गया। रुद्रपुर में हालत बिगड़ने पर उसे सुडॉ.  सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

मात्र दो वर्ष पूर्व विवाह हुआ था (Rudrapur-Newly Married Woman died Due Snake Bite)

रीता देवी की मात्र दो वर्ष पूर्व अमित चौधरी से विवाह हुआ था। अमित एक निजी संस्थान में कार्यरत हैं और अपनी मां और पत्नी के साथ किच्छा में रहते हैं। मृतका का मायका उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में है। पुलिस ने मायके पक्ष को सूचित कर दिया है, जिनके हल्द्वानी पहुंचने के उपरांत मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया जाएगा।

इस बीच एक स्थानीय नेता द्वारा चिकित्सकों को मृतका के शव को परिजनों को सौंपने व ‘अपने हिसाब से उपचार कराने’ जैसे कथित हास्यास्पद बयान दिये जाने का भी परिजनों ने आरोप लगाया है। चिकित्सकों ने स्पष्ट किया कि महिला की मृत्यु हो चुकी है और अब नियमानुसार पोस्टमार्टम की प्रक्रिया ही अपनाई जा सकती है।

यह घटना न केवल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की सीमाओं को उजागर करती है, बल्कि विषैले जन्तुओं के प्रति सतर्कता और समय पर उपचार की महत्ता की ओर भी संकेत करती है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..(Rudrapur-Newly Married Woman died Due Snake Bite, Snakebite Death Uttarakhand, Rita Devi Snakebite Case, Haldwani STH Death, Kichha Snake Bite Incident, Snake Bite Three Hospitals, Uttar Pradesh Girl Snake Bite)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :