युवक को दोस्त के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पेट में लगी गोली
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 21 जुलाई 2024 (Rudrapur-Youth shot in Suspicious Circumstances)। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद मुख्यालय के ट्रांजिट कैंप आजाद नगर क्षेत्र में एक युवक को बीती शाम संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने की घटना हुई है। युवक को प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर निवासी 22 वर्षीय विशाल शनिवार की शाम पड़ोस में ही रहने वाले अपने दोस्त के कमरे में गया हुआ था। कुछ देर बाद कमरे से अचानक गोली चलने की आवाज आई। इसे सुन परिजन और पड़ोसी कमरे में पहुंचे तो विशाल खून से लथपथ जमीन में पड़ा हुआ था। ऐसे में परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए।
पेट में लगी है गोली (Rudrapur-Youth shot in Suspicious Circumstances)
वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के लिये संदर्भित कर दिया। दूसरी ओर जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को लगी तो ट्रांजिट कैंप से थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। नगर क्षेत्राधिकारी निहारिका तोमर ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। बताया जा रहा है कि गोली युवक के पेट में लगी है। यह भी कहा जा रहा है कि युवक ने स्वयं को गोली मारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुश्री तोमर ने बताया कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में युवक को गोली लगी है। घायल युवक को हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया है। मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। घटना का स्थलीय निरीक्षण किया जा चुका है। फिलहाल, कमरे को बंद कर दिया है। जल्द ही गोली चलने के कारणों का पता लगाया जाएगा। (Rudrapur-Youth shot in Suspicious Circumstances)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Rudrapur-Youth shot in Suspicious Circumstances, Rudrapur, Goli, Suspicious Circumstances, Youth, shot, Young man shot in stomach, Transit Camp)