नैनीताल Sadak par Gaddhe : 1-1.5 वर्ष में ही करोड़ों रुपए खर्च कर बने वीरभट्टी पुल पर बने गड्ढे उठा रहे कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल
Sadak par Gaddhe : In a first-of-its-kind incident in Uttarakhand, a person sustained injuries due to potholes on the road, leading the police to file a case against the road construction company. Despite the government’s claims and the release of an app for reporting potholes, the condition of the roads remains poor, with attempts made to conceal the potholes. Sarvesh, the complainant, stated that his brother Ghanshyam Kashyap fell on the road near Pulbhatta police station due to the bad road conditions, resulting in serious injuries. The victim holds the road construction company responsible for the accident. The area around the police station is particularly problematic, with deep potholes causing accidents throughout the day. Charges have been filed against the road construction company based on the complaint.

बीरभट्टी पुल पर नजर आ रहे गड्ढे।
नवीन समाचार, नैनीताल, 13 जुलाई 2023। (Sadak par Gaddhe) करीब एक-डेढ़ वर्ष पूर्व ही बनकर वाहनों के लिए खुले वीरभट्टी पुल का डामर उखड़ गया है और पुल पर गड्ढे नजर आ रहे हैं। इससे पुल पर किए गए डामरीकरण के साथ इसकी गुणवत्ता की परतें भी उधड़ गई हैं, इससे पुल को भी नुकसान पहुंच सकता है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी ने भी पुल पर किए गए कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं।

उल्लेखनीय है कि सितंबर 2017 में गैस सिलेंडरों से भरे ट्रªक में आग लगने से हुए विष्फोटों से एनएच 109 पर स्थित वीरभट्टी पुल पहले क्षतिग्रस्त और बाद में ध्वस्त हो गया था। इसके बाद कई वर्षों तक वैली ब्रिज की कामचलाऊ व्यवस्था के बाद वर्ष 2021 के आखिर में करोड़ों रुपए की लागत से बने इस पुल से वाहनों के आवागमन के लिए खोला गया था, लेकिन अब इसकी ऐसी तस्वीरें इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रही हैं।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।
यह भी पढ़ें : पहला मामला ! Sadak par Gaddhe :सड़क पर गड्ढों के कारण एक व्यक्ति हुआ घायल, भाई की शिकायत पर खुद भी परेशान पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा…
नवीन समाचार, किच्छा, 8 जुलाई 2023। (Sadak par Gaddhe ) उत्तराखंड सरकार ने सड़क के गड्ढों की भरने के लिए दावे तो बहुत किए, एक ऐप भी जारी किया, जिसमें लोग सड़क के गड्ढों की जानकारी देने को कहा गया, लेकिन कागजों व दावों में चाहे सड़कों के जितने गड्ढे भरे गए हों, लेकिन धरातल पर सड़कों और उन पर गड्ढों को छुपाने का प्रयास बारिश कर भी रही है और नुमाया भी कर रही है।
बहरहाल, राज्य में संभवतया पहली बार सड़क के गड्ढों के कारण एक व्यक्ति के दुर्घटनाग्रस्त होने पर पुलिस ने सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में सर्वेश नाम के व्यक्ति ने बताया है कि बीती रात उसका भाई घनश्याम कश्यप रिच्छा से बाइक से घर लौट रहा था। सड़क के खराब होने के कारण वह पुलभट्टा थाने के सामने सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलभट्टा पुलिस ने घनश्याम को सीएचसी पहुंचाया।
उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया। अभी घनश्याम का बरेली में उपचार चल रहा है। पीड़ित ने भाई के दुर्घटनाग्रस्त होने के लिए सड़क निर्माण कर रही कंपनी को जिम्मेदार बताया है।
कहा है कि पुलभट्टा थाना क्षेत्र में सड़क की हालत दयनीय है। थाने के सामने इन दिनों सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। जगह-जगह गड्ढे होने के कारण हल्की बारिश में भी जलभराव हो जाता है। जबकि सामान्य दिनों में चारों ओर धूल उड़ती है। थाने के दोनों ओर तो पक्की सड़क बनवा दी गई है लेकिन थाने के सामने के हिस्से को छोड़ दिया है।
थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने भी माना कि यहां सड़क पर गहरे गड्ढे हैं। दिन भर दर्जनों लोग इन गड्ढों के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। यह भी बताया कि तहरीर के आधार पर सड़क बनाने वाली कंपनी के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।
यह भी पढ़ें : सड़क पर गड्ढों से बिड़ला चुंगी के पास हजारों क्षेत्रवासियों-सैलानियों की जान जोखिम में (Sadak par gaddhe)
नवीन समाचार, नैनीताल, 28 मई 2023। यूं नगर के सभी आंतरिक मार्गों की स्थिति बेहद खराब है, वहीं इनमें से सबसे बुरी स्थिति की बात करें तो इनमें बिड़ला मार्ग का नाम आता है। इसका कारण यह भी है कि इस मार्ग पर नगर की बड़ी आबादी के निवास के साथ ही बिड़ला विद्या मंदिर और स्नो व्यू पर्यटन स्थल के साथ किलबरी रोड के बाइपास के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। यह भी पढ़ें : बड़ा सुखद समाचार: देहरादून के बाद अब कुमाऊं मंडल के दो स्टेशनों से वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव..
इस तरह राजभवन मार्ग के बाद बिड़ला मार्ग पर सर्वाधिक वाहनों का आवागमन होता है। राजभवन मार्ग की इधर हाल में मरम्मत हो चुकी है, लेकिन बिड़ला मार्ग को अभी भी मरम्मत का इंतजार है।बिड़ला-स्नो व्यू मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे और पूर्व में डामरीकरण के नीचे मौजूद ईंटों का खड़ंजा नजर आ रहा है। ऐसे में यह मार्ग किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देता नजर आ रहा है। यह भी पढ़ें : पत्नी के साथ टहल रहा था पति, अचानक चली गोली सीने के आरपार हुई गोली, हुआ सनसनीखेज खुलासा, प्रेमी-प्रेमिका सहित 4 गिरफ्तार…
बताया गया है कि नगर पालिका नैनीताल के स्वामित्व में आने के बाद इस मार्ग की स्थिति बद से बदतर होते हुए जर्जर हो गई है। नगर के इस व्यस्ततम मार्ग पर खासकर सबसे कठिन चढ़ाई वाले स्थान बिड़ला चुंगी के ठीक नीचे सड़क की स्थिति अनेकों गड्ढों के साथ बेहद जर्जर हो गई है। और इसमें सैकड़ों गड्ढे हो चुके हैं। और यह गड्ढे क्षेत्रवासियों के साथ ही यहां आने वाले हजारों पर्यटकों की जान भी जोखिम में डाले हुए हैं। (sadak par gaddhe)
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।