🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। जगमोहन रौतेला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग, उत्तराखंड। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल। 🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

‘नवीन समाचार’ के ‘2 करोड़ प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।
September 10, 2024

कर्ज में डूबे किट्टी कराने वाले सहारनपुर के सर्राफा कारोबारी ने पत्नी संग हरकी पैड़ी से गंगा में कूदकर दी जान

-मरने से पहले परिजनों को भेजी थी अपनी फोटो और लोकेशन
नवीन समाचार, हरिद्वार, 12 अगस्त 2024 (Saharanpur Jeweler Husband-Wife commited Suicide)। ‘किट्टी-कमेटी’ के कारण भारी कर्ज के तले दबने से परेशान सहारनपुर के सर्राफा कारोबारी ने अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार में हरकी पैड़ी से गंगा में कूदकर जान दे दी। व्यापारी का शव गंगनहर से बरामद हो गया है, जबकि पत्नी का कोई पता नहीं लग पाया है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी हरिद्वार पहुंच गये हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवा दिया है।

गंगा में कूदने से पहले फोटो और लोकेशन भेजी थी (Saharanpur Jeweler Husband-Wife commited Suicide)

(Saharanpur Jeweler Husband-Wife commited Suicide) Debt-ridden Couple Committed Suicide By Jumping Into Ganga Husband Body  Found Wife Missing Saharanpur Haridwar - Amar Ujala Hindi News Live -  Haridwar:कर्ज से परेशान सहारनपुर के दंपति ने गंगा में कूदकरपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह रानीपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जमालपुर खुर्द के निकट गंगनहर के किनारे दलदल में एक शव फंसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकलवाया। मृतक के कपड़ों से एक मोबाइल फोन और एक पर्स मिला। इनके आधार पर मृतक की शिनाख्त 35 वर्षीय सौरभ बब्बर पुत्र दर्शन लाल बब्बर निवासी किशनपुरा कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर के रूप में हुई। पड़ताल में सामने आया कि सौरभ ने अपनी पत्नी मोना के साथ हरकी पैड़ी के समीप हाथी पुल से गंगा में कूदने से पहले फोटो और लोकेशन भेजी थी।

रानीपुर कोतवाली के प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि सौरभ बब्बर की साईं ज्वेलर्स के नाम से सहारनपुर में आभूषणों की दुकान है और वह किट्टी जमा करने का काम भी करता है। स्थानीय लोगों का काफी रुपया उधार होने के कारण वह अपनी पत्नी मोना बब्बर के साथ हरिद्वार आ गया था। सौरभ ने परिजनों से बताया कि उसने व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट और अपनी लोकेशन भेजी थी। इसी लोकेशन के आधार पर सौरभ व उसकी पत्नी मोना बब्बर की तलाश की जा रही थी। (Saharanpur Jeweler Husband-Wife commited Suicide)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Saharanpur Jeweler Husband-Wife commited Suicide, Uttarakhand News. Haridwar News, Saharanpur News, Suicide, Aatmhatya, Kitty, Committee, Haridwar, Saharananpur, Har ki Paidi, Husband-Wife, Husband-Wife Suicide, Pati-Patni Aatmhatya, Ganga River. Har ki Pauri,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :