उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

July 11, 2025

दिल्ली क्राइम ब्रांच का फर्जी अधिकारी बनकर साइबर ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह का मास्टरमाइंड सल्लू देहरादून से गिरफ्तार

0
(3 Cheaters Cheated a Businessman of Rs 2 Crore)

नवीन समाचार, देहरादून, 3 जुलाई 2025 (Sallu-Mastermind of Interstate gang Fake officer)उत्तराखंड के देहरादून में साइबर अपराध से जुड़े एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। यह आरोपित खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लोगों को झांसे में लेकर उनसे लाखों रुपये की ठगी करता था। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

वीडियो कॉल के जरिये आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर डराया, धमकाया और फिर ठगे 25 लाख

साल 2024 में उत्तराखंड एसटीएफ ने तोड़ी साइबर क्रिमिनल्स की कमर! 4 बड़े  गैंग्स का किया खात्मापुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने अप्रैल 2025 में शिकायत दी थी कि मार्च माह में एक व्यक्ति ने वीडियो कॉल कर खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। इसके बाद उसने बातचीत के दौरान आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर पीड़ित को डराया और बदनाम करने की धमकी देकर मानसिक दबाव डाला। फिर वीडियो वायरल करने का भय दिखाकर पीड़ित से कई बार ऑनलाइन रूपयों की मांग की और अंततः उससे लगभग 25 लाख रुपये की ठगी की गई।

राजस्थान से आकर देहरादून में रह रहा था ठग, दो वर्षों से कर रहा था साइबर अपराध

जांच के दौरान एसटीएफ को पता चला कि आरोपित सल्लू मूल रूप से राजस्थान का निवासी है, जो पिछले दो वर्षों से देहरादून जनपद के विकासनगर क्षेत्र में निवास कर रहा था। वहां उसने स्थानीय लोगों को बहलाकर विभिन्न बैंकों में उनके नाम से खाते खुलवाए और उनके आधार पर सिम कार्ड भी लिए। बाद में वह इन खातों व दस्तावेजों को अपराध में प्रयोग करता था।

अब तक की जांच में सामने आया है कि सल्लू 30 से अधिक फर्जी बैंक खाते खुलवाकर उन्हें या तो स्वयं प्रयोग करता था या आगे बेच देता था। इन खातों में साइबर ठगी से प्राप्त धनराशि को ट्रांसफर किया जाता था।

रेलवे स्टेशन से गिरफ्तारी, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

एसटीएफ द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चलाए गए अभियान के अंतर्गत सल्लू को देहरादून के रेलवे स्टेशन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास से घटना में प्रयोग हुआ एक मोबाइल, आठ पासबुक, चार डेबिट कार्ड, दो सिम कार्ड सहित कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

अन्य राज्यों में भी दर्ज हैं शिकायतें, नेटवर्क का खुलासा जारी (Sallu-Mastermind of Interstate gang Fake officer)

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि वह अन्य लोगों के नाम पर फर्जी बैंक खाता व सिम कार्ड प्राप्त कर साइबर ठगी करता था। इन खातों में लाखों रुपयों का लेन-देन हुआ है। साथ ही इन खातों से जुड़ी शिकायतें देश के विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं, जिनकी जानकारी के लिए संबंधित राज्यों की एसटीएफ से संपर्क किया गया है।

एसटीएफ अब इस नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर रही है। मामले की जांच आगे बढ़ रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां भी संभव हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Sallu-Mastermind of Interstate gang Fake officer, Cyber Crime Uttarakhand, Dehradun Fraud Arrest, Fake Crime Branch Officer, Online Fraud India)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :