🚩🚩आप सभी को मां नंदा देवी महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाऐं। डी०एन०भट्ट, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नैनीताल। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। जगमोहन रौतेला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग, उत्तराखंड। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल। 🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

‘नवीन समाचार’ के ‘2 करोड़ प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।
September 10, 2024

भवाली में रेत लदी पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक नेपाली मजदूर की मौत

Accident Durghatana men maut Shav

नवीन समाचार, नैनीताल, 3 अगस्त 2024 (Sand laden Pickup fell into a ditch in Bhowali)। नैनीताल जिला मुख्यालय के निकटवर्ती भवाली नगर के टमट्यूड़ा क्षेत्र में एक पिकअप शनिवार को अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। इस दुर्घटना में पिकअप सवार एक नेपाली मजदूर की मौत हो गयी, जबकि 3 मजदूर घायल हो गए।

पिकअप से रेत उतारने जा रहे थे (Sand laden Pickup fell into a ditch in Bhowali)

(Sand laden Pickup fell into a ditch in Bhowali)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को हीरालाल (50) पुत्र हीरा लाल निवासी कोटिला शिनकोट नेपाल, बिरखा (34) निवासी सिरकोट नेपाल, दिर्ग (22) निवासी सिरकोट नेपाल और सोनू (16) निवासी कोटिला नेपाल पिकअप में बैठकर रेत उतारने भवाली से टमट्यूड़ा जा रहे थे। रास्ते में अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई की ओर जा गिरी।

इस पर मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। उपचार के दौरान 50 वर्षीय हीरा लाल की मौत हो गई, जबकि अन्य मजदूरों की हालत स्थिर बतायी गयी है।

रामगढ़ चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार पिकअप हिम्मत सिंह सैनी की थी। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। (Sand laden Pickup fell into a ditch in Bhowali)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Sand laden Pickup fell into a ditch in Bhowali, Accident, Accidental Death, Bhowali, Sand laden pickup, PickUp, out of control, Fell into a ditch, Nepali labourer died, Nepali,)