भवाली में रेत लदी पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक नेपाली मजदूर की मौत
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 अगस्त 2024 (Sand laden Pickup fell into a ditch in Bhowali)। नैनीताल जिला मुख्यालय के निकटवर्ती भवाली नगर के टमट्यूड़ा क्षेत्र में एक पिकअप शनिवार को अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। इस दुर्घटना में पिकअप सवार एक नेपाली मजदूर की मौत हो गयी, जबकि 3 मजदूर घायल हो गए।
पिकअप से रेत उतारने जा रहे थे (Sand laden Pickup fell into a ditch in Bhowali)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को हीरालाल (50) पुत्र हीरा लाल निवासी कोटिला शिनकोट नेपाल, बिरखा (34) निवासी सिरकोट नेपाल, दिर्ग (22) निवासी सिरकोट नेपाल और सोनू (16) निवासी कोटिला नेपाल पिकअप में बैठकर रेत उतारने भवाली से टमट्यूड़ा जा रहे थे। रास्ते में अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई की ओर जा गिरी।
इस पर मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। उपचार के दौरान 50 वर्षीय हीरा लाल की मौत हो गई, जबकि अन्य मजदूरों की हालत स्थिर बतायी गयी है।
रामगढ़ चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार पिकअप हिम्मत सिंह सैनी की थी। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। (Sand laden Pickup fell into a ditch in Bhowali)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Sand laden Pickup fell into a ditch in Bhowali, Accident, Accidental Death, Bhowali, Sand laden pickup, PickUp, out of control, Fell into a ditch, Nepali labourer died, Nepali,)