‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.35 करोड़ यानी 23.5 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

February 11, 2025

सरस्वती का है समाज में गहरा प्रभाव, रिकार्ड मतों से जीतेंगी, उनकी जीत कॉंग्रेस की जनहित की नीतियों की जीत होगी : कुंजवाल

Uttarakhand Congress Navin Samachar

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 जनवरी 2025 (Saraswati has deep Influence in Society-Kunjwal)उत्तराखंड के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने शनिवार को कांग्रेस की नगर पालिकाध्यक्ष पद की प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल के समर्थन में मल्लीताल बाजार में व्यापक जन संपर्क एवं मल्लीताल और तल्लीताल क्षेत्रों में रोड शो का आयोजन किया। इस दौरान श्री कुंजवाल ने कहा कि सरस्वती का समाज में गहरा प्रभाव है, इसलिए व रिकार्ड मतों से जीतेंगी। यह भी कहा कि उनकी जीत कॉंग्रेस की जनहित की नीतियों की जीत होगी। 

Saraswati has deep Influence in Society-Kunjwal, Nainital News, Political News, Congress News, Govind Singh Kunjwal, Dr. Saraswati Khetwal, Nikay Chunav, Congress Campaign, Sarwaswati Khetwal, Nainital Municipality, Congress Candidate, Public Recognition, Road Show, Mallital Market, Talital Rally, Nainital Elections, Congress Unity, Former Speaker, Kishan Negi, Party Campaign, Public Appeal, Nainital Politics, Nainital, Congress, Sarwati Khetwal, GoVind Singh Kunwal, Road Show, Public Support, Nainital Election, Congress Candidate, Election Campaign, Political Rally, Voters, Nainital Politics, Election Rally, Public Contact, Party Support, Saraswati has a deep influence in the society, she will win with record votes, her victory will be the victory of Congress's public welfare policies, Kunjwal, Deepa Mishra, Leela Bora, Mamta Joshi, Sandhya Sharma, Nainital Nagar Palika Chairman Candidates,कांग्रेस नेता श्री गोविंद सिंह कुंजवाल ने मल्लीताल स्थित कांग्रेस कार्यालय में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. सरस्वती खेतवाल रिकार्ड मतों से विजयी होंगी, क्योंकि उनका समाज में गहरा प्रभाव है और उन्हें सार्वजनिक रूप से स्वीकार्यता प्राप्त है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर डॉ. खेतवाल को विजयी बनाने के लिए मेहनत करें। उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. खेतवाल की सफलता के लिए पार्टी को पूरे समर्पण के साथ काम करना चाहिए।

कांग्रेस नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने विश्वास जताया कि डॉ. सरस्वती खेतवाल का विजयी होना तय है, और यह चुनाव पार्टी की जनहित की नीतियों की जीत होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हर एक वोट कीमती है और इस चुनाव में कड़ी मेहनत से ही सफलता मिल सकती है।

इस अभियान के दौरान मल्लीताल बाजार और तल्लीताल क्षेत्रों में कांग्रेस समर्थकों का उत्साह देखने को मिला। समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए रोड शो में भाग लिया और डॉ. सरस्वती खेतवाल को जीत दिलाने का संकल्प लिया। कुल मिलाकर डॉ. सरस्वती खेतवाल के समर्थन में यह जन संपर्क अभियान कांग्रेस पार्टी की मजबूती को दर्शाता है और यह चुनावी माहौल में पार्टी की स्थिति को सशक्त करने का प्रयास है। जन संपर्क अभियान में डॉ. सरस्वती खेतवाल ने अपने विचार साझा किए और मतदाताओं से पार्टी को समर्थन देने की अपील की।

यह रहे मौजूद

इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष किसन नेगी, 3 पूर्व पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, संजय कुमार ‘संजू’ व मुकेश जोशी और गिरीश जोशी ‘मक्खन’, डॉ. रमेश पांडे और डॉ. सुरेश डालाकोटी के साथ ही धीरज बिष्ट, डॉ. भावना भट्ट, रईस अहमद, राजेन्द्र व्यास, कमलेश तिवारी, जीत सिंह आनन्द, गोपाल बिष्ट, राहुल पुजारी, त्रिभुवन फर्त्याल, पीके शर्मा और डीसीएस खेतवाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

अन्य प्रत्याशी भी लगा रहे जोर और बन रहे चुनौती (Saraswati has deep Influence in Society-Kunjwal)

नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका के चुनाव में अध्यक्ष पद की उक्रांद यानी उत्तराखंड क्रांति दल की प्रत्याशी लीला बोरा के साथ ही निर्दलीय दीपा मिश्रा, ममता जोशी व संध्या शर्मा भी मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं और खासकर भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों की संभावनाओं को प्रभावित करते नजर आ रहे हैं।

‘नवीन समाचार’ पर हम चुनिंदा प्रत्याशियों के बारे में जानकारी भी दे रहे हैं। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से आप गूगल पर भी सर्च में नजर आएंगे और हर कोई आपके बारे में जान पाएगा। यदि आप भी प्रत्याशी हैं और अपने बारे में ‘नवीन समाचार’ में विज्ञापन सहित समाचार सामग्री प्रकाशित करना चाहते हैं तो संपर्क करें ह्वाट्सएप से 8077566792 पर।

गौरतलब है कि उक्रांद से नैनीताल में विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल के साथ पालिकाध्यक्ष श्याम नारायण भी बिना अधिक चुनावी शोर, चुनाव प्रचार के बने हैं। यानी उनका बड़ा जनाधार भी है। लीला बोरा चुनाव प्रचार के दौरान चोटिल होने के बाद घर से ही ऑनलाइन माध्यम से चुनाव प्रचार कर रही हैं, इसके बावजूद उन्हें नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है।

वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों की बात करें तो दीपा मिश्रा दो बार नगर पालिका की सभासद का चुनाव जीत चुकी हैं। 3 दशक से अधिक समय तक शिक्षिका रहीं हैं। उनका परिवार कांग्रेस से रहा है। इस लिहाज से वह अध्यक्ष पद के अन्य प्रत्याशियों के सापेक्ष नगर पालिका के लिहाज से सर्वाधिक अनुभवी प्रत्याशी हैं। वहीं अन्य प्रत्याशी ममता जोशी तल्लीताल व्यापार मंडल की उपाध्यक्ष हैं और समाज के कमजोर वर्ग के आवासीय क्षेत्र हरीनगर से लगे क्षेत्र में रहती हैं।

शनिवार से उनका चुनाव प्रचार जोर पकड़ता नजर आया है, जबकि संध्या शर्मा पहले से ही महिलाओं की बड़ी संख्या के साथ चुनाव प्रचार करती हुई चर्चाओं में हैं। इस तरह यह सभी प्रत्याशी चुनाव को बहुकोणीय बनाते हुए खुद को जीत रहा बता रहे प्रत्याशियों का कितना खेल बिगाड़ेंगे, इसका आंकलन चुनाव परिणाम के बाद जरूर किया जाएगा। (Saraswati has deep Influence in Society-Kunjwal, Nainital News, Political News, Congress News, Govind Singh Kunjwal)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Saraswati has deep Influence in Society-Kunjwal, Nainital News, Political News, Congress News, Govind Singh Kunjwal, Dr. Saraswati Khetwal, Nikay Chunav, Congress Campaign, Sarwaswati Khetwal, Nainital Municipality, Congress Candidate, Public Recognition, Road Show, Mallital Market, Talital Rally, Nainital Elections, Congress Unity, Former Speaker, Kishan Negi, Party Campaign, Public Appeal, Nainital Politics, Nainital, Congress, Sarwati Khetwal, GoVind Singh Kunwal, Road Show, Public Support, Nainital Election, Congress Candidate, Election Campaign, Political Rally, Voters, Nainital Politics, Election Rally, Public Contact, Party Support, Saraswati has a deep influence in the society, she will win with record votes, her victory will be the victory of Congress’s public welfare policies, Kunjwal, Deepa Mishra, Leela Bora, Mamta Joshi, Sandhya Sharma, Nainital Nagar Palika Chairman Candidates,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page