किलबरी में गहरी खाई में मिली स्कूटी… युवक मिला दिल्ली ! कैसे ? अविश्वसनीय !!
डॉ.नवीन जोशी July 1, 2025 0
गहरी खाई में मिली स्कूटी, मोबाइल व बैग, युवक मिला घर पर (Scooty found in Deep ditch in Kilbari-Man Delhi)
नवीन समाचार, नैनीताल, 1 जुलाई 2025। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में एक पर्यटक की रहस्यमय गतिविधि ने पुलिस व खोज एवं बचाव दल को लगभग 20 घंटे तक गहरे जंगल में उलझाए रखा। मल्लीताल कोतवाली पुलिस को सोमवार शाम को सूचना मिली थी कि एक स्कूटी सवार व्यक्ति किलबरी क्षेत्र में खाई में गिर गया है। इसके बाद आपातकालीन सेवाएं सक्रिय हो गईं और पूरे क्षेत्र में रातभर सघन खोज एवं बचाव अभियान चलाया गया।
Related Posts:
यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें
Toggleमल्लीताल से स्कूटी लेकर हुआ गायब
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय अंकित धीमान नामक व्यक्ति दिल्ली से हल्द्वानी में एक साइट निरीक्षण के लिए आया था। सोमवार को कार्य समाप्त करने के बाद वह नैनीताल घूमने पहुंचा और मल्लीताल स्थित एक निजी टैक्सी सेवा से यूके04टीबी-3886 नंबर की स्कूटी लेकर पंगोट की ओर निकल गया। शाम लगभग पाँच-साढ़े पाँच बजे उसकी गुमशुदगी की सूचना मिली, और उसका मोबाइल अंतिम बार किलबरी के समीप सक्रिय पाया गया।
इस सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और 100 मीटर से अधिक गहरी खाई में स्कूटी की लाइट जलती पाई गई। साथ ही उसका लैपटॉप बैग और मोबाइल भी खाई में बरामद हुए, जिससे सभी को किसी गंभीर दुर्घटना की आशंका हुई। अंधेरा होने तथा गुलदार व भालू जैसे वन्य जीवों की उपस्थिति की आशंका के कारण सोमवार रात अभियान रोका गया। मंगलवार सुबह पुनः अभियान शुरू हुआ जिसमें पुलिस अधीक्षक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस बीच युवक के परिजन भी दिल्ली से नैनीताल पहुंच गये।
घर पहुंच गया था युवक, पुलिस भी रह गई हैरान
मंगलवार दोपहर जब खोज अभियान जारी था, तभी सूचना मिली कि जिस व्यक्ति को सब खाई में गिरा हुआ मान रहे थे, वह सकुशल दिल्ली स्थित अपने घर पहुंच गया है। यह जानकारी मिलते ही सभी अधिकारी व परिजन हैरान रह गये और तत्काल अभियान रोक दिया गया।
इसके बाद मल्लीताल कोतवाली में युवक के परिजनों को बुलाकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की है। युवक की हरकत ने न केवल पुलिस बल व संसाधनों को व्यर्थ व्यस्त किया, बल्कि परिजनों को भी मानसिक तनाव में डाल दिया। घटना के पीछे युवक की क्या मंशा थी, यह अभी भी अविश्वसनीय बना हुआ है।
अविश्वसनीय कारण (Scooty found in Deep ditch in Kilbari-Man Delhi)
नगर कोतवाल हेम चंद्र पंत ने युवक के हवाले से बताया कि उसका कहना है उसके साथ दुर्घटना हुई थी, लेकिन वह कैसे दिल्ली पहुंच गया, इसका उसे पता नहीं है। पुलिस ने उसकी पत्नी आदि से भी बात की है, लेकिन किसी विवाद की बात भी अब तक सामने नहीं आई है। इसलिये पुलिस भी युवक की बातों को अविश्वसनीय ही मान रही है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Scooty found in Deep ditch in Kilbari-Man Delhi, Nainital Missing Tourist, Kilbury Forest Incident, Ankit Dhiman Mystery, Delhi Man Found Safe)