हल्द्वानी : सेना में भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ रहे 18 साल के लड़के को गाड़ी ने कुचला, मौत
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 2 सितंबर 2024 (Sena men bharti ke liye daud rhe 18 sal k kishor) । सेना भर्ती की तैयारी में जुटे बीए प्रथम वर्ष के एक 18 वर्षीय छात्र चंदन सिंह रौतेला की सोमवार सुबह रामपुर रोड पर एक सड़क हादसे में मौत हो गई। चंदन सुबह दौड़ने के लिए निकला था, जब तेज रफ्तार हरियाणा नंबर की कार ने उसे कुचल दिया।
घटना के बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक के भाई आनंद सिंह ने टीपीनगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है।
अल्मोड़ा का निवासी था
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से नौगांव भनोली, अल्मोड़ा निवासी चंदन सिंह रौतेला हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था और सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। वह एक सप्ताह पहले ही रामपुर रोड स्थित वेदबंधु विहार में अपने दोस्त विक्की के साथ किराए पर रहने आया था।
सुबह दौड़ने निकला था (Sena men bharti ke liye daud rhe 18 sal k kishor)
रोजाना की तरह सोमवार सुबह भी वह दौड़ने के लिए निकला, लेकिन लगभग 5 बजे रामपुर रोड पर गंगू ढाबे के पास रुद्रपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार हरियाणा नंबर की कार ने उसे कुचल दिया। घटना के तुरंत बाद घायल अवस्था में उसे डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यातायात नगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। चंदन की आकस्मिक मृत्यु से उसके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। उसके पिता का पहले ही देहांत हो चुका था, और चंदन अपने बड़े भाई का आर्थिक बोझ कम करने के लिए सेना में भर्ती होकर उनका हाथ बंटाना चाहता था। (Sena men bharti ke liye daud rhe 18 sal k kishor)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Sena men bharti ke liye daud rhe 18 sal k kishor, Kishor, Accident, Accidental Death, Haldwani, Nainital News, Haldwani News,)