उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.47 करोड़ यानी 24.7 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

June 14, 2025

बड़ा समाचार : तीन पीढ़ियों से सैनिकों की वर्दी सिलाई के कार्य से जुड़े परिवार का रकीब पाकिस्तानी खुफिया नंबरों पर सैन्य सूचनाएं भेजने के आरोप में गिरफ्तार

(Nainital-Couple Catches Youth Peeping in Toilet)

नवीन समाचार, हरिद्वार, 15 मई 2025 (Sending Military Information to Pakistan-Arrest)उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के डोसनी गांव निवासी रकीब की बठिंडा सैन्य छावनी की जासूसी और पाकिस्तानी खुफिया नंबरों पर सैन्य सूचनाएं भेजने के आरोप में गिरफ्तारी ने स्थानीय समुदाय को स्तब्ध कर दिया है। रकीब के परिवार के तीन सदस्यों, जिनमें उसका भाई भी शामिल है, से खुफिया विभाग और पुलिस पूछताछ कर रही है। रकीब का परिवार तीन पीढ़ियों से सैन्य वर्दी सिलाई के कार्य से जुड़ा है, और उसकी इस हरकत ने परिवार की साख पर प्रश्न खड़ा कर दिया है। यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा और स्थानीय समुदाय की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल उठाता है।

जासूसी का आरोप और रकीब का पारिवारिक पृष्ठभूमि

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रकीब के दादा असगर ने वर्षों पहले बठिंडा में सैन्य वर्दी सिलाई का कार्य शुरू किया था। उनके बाद रकीब के पिता इकबाल ने यह कार्य संभाला। इकबाल के पांच बेटों—रईस, नासिर, आकिल, नाजिम और रकीब—ने भी यह पुश्तैनी पेशा अपनाया। रईस राजस्थान के सूरतगढ़, नासिर और नाजिम पंजाब के अमृतसर, आकिल उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और रकीब बठिंडा में सैन्य वर्दी सिलाई का कार्य करते हैं।

रकीब लगभग 12 वर्ष पहले बठिंडा गया और तीन वर्ष पहले पिता की मृत्यु के बाद उसने परिवार का कार्य संभाला। रकीब के चाचा और चचेरा भाई भी रायवाला सैन्य छावनी में यही कार्य करते हैं। इस पेशे से परिवार की तीन पीढ़ियों की आजीविका चल रही थी।

गिरफ्तारी और परिवार पर प्रभाव

रकीब को बठिंडा सैन्य छावनी की जासूसी और पाकिस्तानी खुफिया नंबरों पर सूचनाएं भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद 14 मई 2025 को डोसनी गांव में उसके घर पर सन्नाटा छाया रहा। रकीब की पत्नी और दो बच्चे—चार वर्षीय बेटा और तीन वर्षीय बेटी—घर में हैं, जबकि उसके माता-पिता की तीन वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है।

रकीब और उसके भाई डोसनी के पुश्तैनी मकान में रहते हैं, लेकिन पांचों भाई पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कार्य करते हैं। उनके परिवार डोसनी में ही रहते हैं, और वे अक्सर गांव आते-जाते रहते हैं। रकीब की इस हरकत ने परिवार की साख के साथ-साथ सैन्य छावनियों में कार्यरत अन्य परिजनों के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।

पुलिस और खुफिया विभाग की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण अत्यंत संवेदनशील है। खुफिया विभाग और पुलिस रकीब के तीन परिजनों—जिनमें उसका भाई, जो अमृतसर में सैन्य वर्दी सिलाई का कार्य करता है, और चचेरा भाई, जो रायवाला में कार्यरत है—से पूछताछ कर रही है। रकीब का भाई एक दिन पहले अमृतसर से लौटा था, जबकि उसका भतीजा लंढौरा में सैलून चलाता है। पुलिस रकीब के संपर्कों, गतिविधियों और मोबाइल डेटा की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, परिवार का कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है।

गांव का माहौल और सामाजिक प्रभाव 

रकीब की गिरफ्तारी ने डोसनी गांव में हलचल मचा दी है। ग्रामीण इस घटना से हैरान हैं, लेकिन कोई भी खुलकर बोलने से संकोच कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि रकीब पिछले 10-12 वर्षों से बठिंडा में कार्यरत था और अक्सर गांव आता था, लेकिन उसका व्यवहार कभी देशविरोधी गतिविधियों की ओर इशारा नहीं करता था। 14 मई 2025 को रकीब के घर के दरवाजे बंद रहे, और पड़ोसियों ने भी अपने घरों से बाहर निकलने से परहेज किया। यह घटना गांव में सामाजिक स्तर पर विश्वास की कमी को दर्शाती है।

राष्ट्रीय सुरक्षा और कानूनी आयाम (Sending Military Information to Pakistan-Arrest)

सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन उग्रवादी मारे गए, दो मजदूरों को किया गया  रेस्क्यूयह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है, क्योंकि सैन्य छावनियों की जासूसी देश की संप्रभुता को प्रभावित कर सकती है। सामाजिक कार्यकर्ता रजनीश बत्रा ने कहा कि सैन्य क्षेत्रों में कार्यरत व्यक्तियों की पृष्ठभूमि की गहन जांच और नियमित निगरानी आवश्यक है। कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, रकीब के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित कठोर धाराओं के तहत कार्रवाई हो सकती है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भी इस मामले की जांच में शामिल हो सकती है।

रकीब की गिरफ्तारी ने सैन्य छावनियों में कार्यरत व्यक्तियों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। पुलिस और खुफिया विभाग की जांच से रकीब के नेटवर्क और मंशा का अनावरण होने की उम्मीद है। प्रशासन को सैन्य क्षेत्रों में कार्यरत कर्मियों की पृष्ठभूमि जांच को और सख्त करना होगा। यह घटना समाज को यह भी याद दिलाती है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति व्यक्तिगत और सामुदायिक जिम्मेदारी अपरिहार्य है। रकीब के परिवार को अब सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जबकि गांव में विश्वास बहाली के लिए सामुदायिक प्रयास आवश्यक होंगे। (Sending Military Information to Pakistan-Arrest, Haridwar News, Jasoosi, Arrested for Sending Military Information to Pakistan, International News)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Sending Military Information to Pakistan-Arrest, Haridwar News, Jasoosi, Arrested for Sending Military Information to Pakistan, International News, National News, Big news, Rival of a family involved in stitching army uniforms for three generations arrested, charges of sending military information to Pakistani intelligence numbers, Intelligence, Haridwar Espionage Case, Bathinda Military Espionage, Rakeeb Arrest, Pakistan Intelligence, Military Uniform Stitching, National Security Threat, Intelligence Probe, Dosni Village, Family Investigation, Military Secrets Leak, Social Impact, Police Inquiry, Community Shock, Background Checks, Cyber Surveillance, Regional Security, Legal Action, NIA Investigation, Public Trust, Counterintelligence,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page