उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 16 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 12.8 मिलियन यानी 1.28 करोड़ से अधिक बार पढी गई अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

March 19, 2024

नैनीताल में सीवर लाइनों के उफनने के मामले में जल संस्थान ने दिया जवाब, न्यायालय संतुष्ट नहीं, कहा-फोटो के साथ दें शपथ पत्र…

0
जिला चिकित्सालय के आवासों के पास 18 जुलाई 2022 को भी इस तरह उफनी थी सीवर लाइन

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 20 जुलाई 2022। नैनीताल में सीवर लाइनों के जगह-जगह चोक होने की समस्या पर बुधवार को उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। इस दौरान जल संस्थान की ओर से न्यायालय में चोक लाइनों पर रिपोर्ट पेश कर बताने की कोशिश की गई कि सब कुछ ठीक है। कहा गया कि जहां-जहां सीवर लाइनें चोक हो रही थी, उसमें से कई को ठीक कर दिया है, शेष कार्य प्रगति पर है। खास कर चार्टन लॉज में सीवर लाइन के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटा दिया गया है।

इस पर पीठ ने कहा कि जहां-जहां सीवर लाइन के ऊपर अतिक्रमण हुआ है, और सीवर लाइन चोक हो रही है, उनकी फोटो भी शपथ पत्र के साथ न्यायालय में पेश करें। मामले की अगली सुनवाई आठ अगस्त को होगी। उल्लेखनीय है कि इस मामले में एकलपीठ स्वतः संज्ञान लेकर जनहित याचिका के रूप में सुनवाई कर रही है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल में सीवर लाइनों के चोक होने पर हाईकोर्ट का दिखा बेहद कड़ा रुख, अधिकारी को कोर्ट से ही दौड़ाया, तत्काल चोक लाइनों की रिपोर्ट देने को कहा…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 18 जुलाई 2022। उत्तराखंड उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने नैनीताल शहर में सीवर लाइनों के चोक होने व सीवर की गंदगी के नैनी झील में जाने का स्वतः संज्ञान लेकर जनहित याचिका के रूप में सुनवाई की, और इस पर गहरी चिंता जताई है।

मामले में सोमवार को खंडपीठ ने जिलाधिकारी नैनीताल व जल संस्थान से अगली सुनवाई की तिथि 20 जुलाई यानी बुधवार तक प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है। साथ ही जल संस्थान को सीवर लाइनों की प्रतिदिन जांच व देखरेख करने, सीवर लाइनों की देखरेख के लिए रखे गए नौ कर्मचारियों के प्रतिदिन के कार्यों का रजिस्टर मेंटेन करने को भी कहा है।

यह भी हुआ कि सोमवार सुबह मामले में सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने जल संस्थान के अधिशासी अधिकारी से दिन में दो बजे तक नगर की चाके सीवर लाइनों की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी ने दो बजे खंडपीठ को बताया कि चोक सीवर लाइनों को ठीक किया जा रहा है। यह भी कहा कि कुछ जगहों पर सीवर लाइन पर अतिक्रमण किया हुआ है। लोगो ने मलबा नालों में डाल दिया है। इसकी वजह से लाइन चोक हो रही है। सीवर लाइन चोक होने का मुख्य कारण यह भी है कि लाइनें 50 से 80 साल पुरानी हैं। सीवर लाइनों के चेम्बर भी क्षतिग्रस्त हैं। इनकी मरम्मत किया जाना आवश्यक है।

वहीं, मुख्य स्थायी अधिक्वता सीएस रावत ने खंडपीठ को अवगत कराया कि रूसी में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य चल रहा है। सीवर लाइनों की मरम्मत के लिए बजट भी अवमुक्त करा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि नगर में मुख्य रूप से जिला चिकित्सालय के आवासों के पास, चार्टन लॉज, मालरोड, चीना बाबा के पास, रॉयल होटल कम्पाउंड, अयारपाटा सहित कई अन्य जगहों पर सीवर लाइन चोक होकर गंदगी सीवर लाइन में जाने की समस्याएं आम हैं। सीवर का गंदा पानी जाने से झील प्रदूषित हो रही है। इसका प्रभाव मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : डीएम ने शहर की सीवरेज व पेयजल योजना की मरम्मत हेतु जारी किए 28 लाख, करोड़ों के प्रस्ताव शासन को भेजे..

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 25 जून 2022। नैनीताल नगर की सीवरेज योजना के संबंध में शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्षता करते हुए डीएम धीराज गर्ब्याल ने नैनीताल नगर के अंतर्गत सीवर लाइनों की साफ-सफाई हेतु 12 लाख तथा नगरीय पेयजल योजना में पेयजल लाइनों के लीकेज की यथाशीघ्र मरम्मत हेतु 16 लाख रुपए की धनराशि अन्टाइड फंड से जारी की। इसके साथ ही उन्होंने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विपिन कुमार चौहान को शीघ्र ही इन योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।

बैठक में श्री चौहान ने बताया कि सीवर लाइन के मेनहोल चैम्बरों मे स्थानीय लोगों के द्वारा कचरा, सीमेंट के कट्टे आदि डालने से सीवर लाइन बंद हो जाती है। इस पर डीएम ने ऐसे संवदेनशील इलाकों पर मैनहोल के पास सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर मॉनिटरिंग करेने को कहा। इसके अलावा डीएम शहर की जीणशीर्ण हो चुकी पुरानी सीवर लाइनों का सर्वे कर आंगणन-प्रस्ताव शासन को भेजने को भी कहा।

साथ ही डीएम ने कहा कि वर्षाकाल में जहां भी सीवर लाइनों से वर्षा का पानी आने से सीवर बाहर निकल जाता है उन स्थानों को चिन्हित कर शीघ्र रविवार से ही कार्य प्रारम्भ किया जाए। बैठक मे लोनिवि के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता, जलसंस्थान के विपिन कुमार चौहान, सहायक अभियंता डीएस बिष्ट, कनिष्ठ अभियंता शाने आलम, परियोजना अभिंयता डीडीए सीएम साह, सहायक अभियंता सिचाई डीसी सती के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

करोड़ों के प्रस्ताव शासन को भी भेजे गए
नैनीताल। बैठक में नैनीताल नगरीय सीवरेज योजना के तत्काल सुधारीकरण किये जाने हेतु 3.5 करोड़ रुपए के प्रस्ताव शासन को भेजे गये। इनके अंतर्गत नेशनल होटल के सामने 200 मिमी व्यास की 10 मीटर पुरानी लाइन को मेन ट्रेंच से जोड़ने हेतु 60 हजार, ब्रेसाईड स्कूल के समीप 150 मिमी व्यास की 48 मीटर सीवर लाइन के लिए 1.50 लाख, सात नंबर रामलीला ग्राउंड के नीचे 150 मिमी व्यास की 25 मीटर क्षतिग्रस्त सीवर लाइन हेतु 55 हजार, स्टाफ हाउस मे 150 मिमी की 28 मीटर क्षतिग्रस्त सीवर लाइन हेतु 62 हजार, तारा हॉल 150 मिमी व्यास की 50 मीटर क्षतिग्रस्त सीवर लाइन हेतु 1.1 लाख, रॉयल होटल कम्पाउंड में 150 मिमी व्यास की 25 मीटर क्षतिग्रस्त लाइन हेतु 56 हजार, फांसी गधेरे मे पम्प गृह परिसर में सीवर ओवर फ्लो को रोके जाने हेेतु 30 मीटर क्षतिग्रस्त सीवर लाइन हेतु 67 हजार,

एसएसपी कार्यालय के समीप 75 मीटर सीवर लाइन हेतु 33 हजार, बीडी पांडे चिकित्सालय परिसर में सीवर ओवरफ्लो को रोके जाने हेतु 60 मीटर नई सीवर लाइन बिछाने हेतु 1.52 लाख, सात नंबर ओक लॉज कम्पाउंड में 56 मीटर क्षतिग्रस्त सीवर लाइन हेतु 1.24 लाख, तारा हॉल में न्यू भारत होटल में लीला निवास के समीप 180 मीटर क्षतिग्रस्त सीवर लाइन हेतु 5.04 लाख, जू रोड मे गुरू निवास के समीप चड्ढा बिल्डिंग से पलडिया आवास तल्लीताल तक 140 मीटर क्षतिग्रस्त सीवर लाइन हेतु 3.92 लाख तथा नई सीवर लाइन बिछाये जाने हेतु डामरीकरण, रोड कटिंग एवं पुनर्निमार्ण हेतु 9.17 लाख के प्रस्ताव शामिल हैं। साथ ही शहर में 27 क्षतिग्रस्त एवं नये मेन होल चैंबरों के निर्माण के लिए 9.75 लाख के प्रस्ताव भी शासन को भेजे गये। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : जिला-मंडल मुख्यालय में सीवर की विकराल समस्या, आठ वर्ष से नेता-मंत्री जहां से गुजर रहे-वहीं से गंदगी जा रही झील में

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 18 जून 2022। जिला एवं मंडल मुख्यालय सरोवरनगरी नैनीताल में कई स्थानों पर सीवर का उफनना बड़ी समस्या बनी हुई है। नगर के चार्टन लॉज-पॉपुलर कंपाउंड क्षेत्र में बरसों से सीवर लाइन के उफनने की समस्या है, और लगातार बढ़ती जा रही है।

बीते दो दिनों से भी यह लाइन बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं कर्मचारियो के आवासों के पास उफनी हुई है, और नाले के माध्यम से सीवर की गंदगी नैनी झील में समा रही है। पास ही स्थित नाला नंबर 21 में भी भारी मात्रा में सीवर की गंदगी झील में जा रही है। जल संस्थान के कर्मी दो दिनों से इस लाइन को खाली करने का प्रयास भी कर रहे हैं, लेकिन सफलता नही मिल पाई है। देखें विडियो :

इसका कारण यह है कि इस लाइन पर पूरे सात नंबर, स्टाफ हाउस, चार्टन लॉज व पॉपुलर कंपाउंड क्षेत्र का भार है। कई जगह सीवर लाइन खुली होने से बारिश के दौरान मलबा और पत्थर आदि अन्य गंदगी व बाथरूम से कपड़े आदि भी सीवर लाइन में जाकर इसे चोक कर रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए लाइन को दूसरी ओर डाइवर्ट करने व नई लाइन बनाने की आवश्यकता है। लेकिन मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद इस दिशा में कार्रवाई नहीं हो रही है।

उधर, मल्लीताल मॉल रोड पर स्थित आर्य समाज मंदिर के नीचे सीवर लाइन का मेन होल पिछले आठ वर्षों से खराब बताया गया है। आर्य समाज मंदिर के मंत्री केदार सिंह रावत ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की मूर्ति के ठीक सामने स्थित इस मेन होल से गंदगी नालियों के माध्यम से झील में जा रही है।

इस समस्या के समाधान के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री, कुमाऊं मंडल के आयुक्त, जिलाधिकारी के साथ ही नगर पालिका एवं जल संस्थान के अधिकारियों से अनुरोध किया जा चुका है। मुख्यमंत्री, राज्यपाल से लेकर तमाम मंत्री और उच्चाधिकारी इस स्थान से गुजरते हैं। उन्होने जल संस्थान के कर्मचारियों को मेनहोल की सफाई के लिए प्रतिमाह 3000 रुपए भी दिए, फिर भी इस मूलभूत समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग