Crime Rape

शादी का झांसा देकर लंबे समय से बनाता रहा शारीरिक संबंध, गर्भपात भी कराया, फिर महंगा पड़ा शादी से इंकार

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, हरिद्वार, 20 मई 2023। हरिद्वार जनपद के लक्सर में एक युवती ने अपने कथित प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि बाद में शादी की बात करने वह आनाकानी करने लगा। इस पर उसने पुलिस में शिकायत की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। यह भी पढ़ें : विवाहिता की अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल….

कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर के एक गांव की निवासी युवती ने गत दिवस तहरीर देकर बताया था कि लक्सर में एक अस्पताल में काम करने वाला युवक लक्सर में ही किराए का मकान लेकर रहता है। उसने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर लंबे समय से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। वह गांव से उसे लक्सर अपने कमरे पर लेकर आता था तथा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। इस बीच वह गर्भवती हो गई तो युवक ने उसका गर्भपात भी करा दिया। यह भी पढ़ें : शादी के 10वें दिन ही थम गया 7 जन्मों का सफर, फंदे पर लटकी मिली दुर्गूणे पर आई नवविवाहिता

लेकिन युवती ने जब युवक पर शादी का दबाव बनाया तो वह बहानेबाजी कर उसे टालता रहा। बाद में उसने शादी से इंकार कर दिया। युवती की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। जांच के बाद आरोपित युवक को उत्तर प्रदेश बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply