Crime Rape

घर में किराये पर रहने वाले युवक ने युवती से बीते 6 माह में कई बार किया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, देहरादून, 27 मई 2023। युवती के घर में किराये में रहने वाले युवक ने युवती से पहले दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर घर व होटलों में ले जाकर बीते छह महीने में कई बार दुष्कर्म किया। लेकिन शादी की बात चलने पर शादी से इंकार कर दिया। ऐसे में युवती को बिना शादी के युवक पर भरोसा कर अपनी अस्मत लुटानी पड़ी है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ गढ़ी कैंट थाने में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। यह भी पढ़ें : पत्रकार जगमोहन रौतेला की पत्नी का निधन, रुला देगी आखिरी पोस्ट और आखिरी वक्त में देहदान का जज़्बा…

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसर पीड़िता का आरोप है कि आर्यन पुत्र प्रवीण देशराज निवासी साउथ सिविल लाइन रुड़की मूल निवासी बसेड़ा जिला मुजफ्फनगर पिछले साल जीएमएस रोड स्थित आईलेट्स सेंटर से विदेश जाने के लिए कोचिंग लेकर तैयारी करने के लिए पिछले वर्ष सितंबर माह में उनके घर में किराये पर रहने के लिए आया था। इस दौरान पीड़िता और आरोपित की जान पहचान हुई। यह भी पढ़ें : बड़ी दुर्घटना: कार के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, मृतकों में 4 महिलाएं…

आरोप है कि इस दौरान आर्यन ने पीड़िता को शादी का झांसा दिया और पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए। आरोप है कि वह पीड़िता को क्लेमनटाउन और ऋषिकेश स्थित होटलों में भी ले गया और वहां भी उसके साथ संबंध बनाए। जब पीड़िता के भाई को दोनों के संबंधों के बारे में पता लगा, तो पीड़िता ने कहा कि दोनों शादी करेंगे। यह भी पढ़ें : घर में किराये पर रहने वाले युवक ने युवती से बीते 6 माह में कई बार किया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

आरोप है कि एक दिन आर्यन ने कहा कि वह अपने पिता के साथ उनके यहां शादी की बात करने आ रहा है। लेकिन वह नहीं पहुंचा। शाम को उसने शिमला बाईपास रोड स्थित रेस्टोंरेंट में बुलाया। आरोप है कि वहां आर्यन और उसके पिता शादी से मना करने लगे। तब पीड़िता परेशान हो गई। इंस्पेक्टर सम्पूर्णानंद गैराला ने बताया कि मामले में पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply