प्रेम विवाह करने वाले दूल्हा दुल्हन से शादी के मंडप में मारपीट, हाई कोर्ट से मिली थी सुरक्षा…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 5 अगस्त 2024 (Shadi ke Reception men Doolha Dulhan se Marpeet) । घरवालों की मर्जी के बिना प्रेम विवाह पर लड़की ने न्यायालय से सुरक्षा लेकर शादी कर ली थी। लेकिन न्यायालय से सुरक्षा मिलने के बावजूद लड़की वाले रिसेप्शन पार्टी में पहुंच गए और मंच पर चढ़कर दूल्हा-दुल्हन से मारपीट कर दी। इस पर पीड़ित ने मुखानी पुलिस को तहरीर भी सौंपी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लड़की के मायके वालों ने की मारपीट (Shadi ke Reception men Doolha Dulhan se Marpeet)
कृष्णा विहार फेज वन कुसुमखेड़ा निवासी चंदन सिंह नेगी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 28 अप्रैल 2024 को कुसुमखेड़ा स्थित बैंक्वेट हॉल में उनकी पुत्रवधु सिमरन के शादी समारोह का रिसेप्शन चल रहा था। इसी बीच नसीराबाद अजमेर राजस्थान निवासी हेम पुष्पा पत्नी राज मेहरा उर्फ बाबू, देवेश मेहरा पुत्र राज मेहरा, हेमंत सिंह रौतेला और उनकी पत्नी माही रौतेला रिसेप्शन में पहुंच गए।
उन्होंने मंच पर चढ़कर दूल्हा-दुल्हन से मारपीट की और तोड़फोड़ कर दी। चंदन के अनुसार शादी के लिए सिमरन ने राजस्थान हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगी थी। सुरक्षा दिए जाने के के न्यायालय के आदेश की कॉपी 15 अप्रैल को ही मुखानी थाने में दे दी थी। इसके बावजूद रिसेप्शन पार्टी में मुखानी पुलिस ने सुरक्षा नहीं दी। विवाद के बाद तहरीर दी गई तब भी कार्रवाई नहीं की।
मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। (Shadi ke Reception men Doolha Dulhan se Marpeet, Haldwani, Marpeet, Shadi, Doolha-Dulhan)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।