Crime

शादीशुदा प्रेमी निकला हत्यारा

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, चंपावत, 18 मई 2023। चंपावत की 22 वर्षीय बबीता हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि बबीता की हत्या हुई थी और मृतका की हत्या उसके प्रेमी ने की थी। यह भी कि हत्यारा प्रेमा पहले से शादीशुदा था। बबीता हत्यारोपित गौरव पांडे पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, इसीलिए गौरव ने उसकी हत्या कर दी।

Champawat News:चंपावत के चौकी गांव में गला घोंटकर युवती की हत्या - Girl  Murdered By Strangulation In Chowki Village Of Champawat - Champawat News
मृतका

उल्लेखनीय है बुधवार सुबह चंपावत जिला मुख्यालय के पास फूंगर गांव के नजदीक तामली रोड पर खेत में बबीता नाम की 22 वर्षीय युवती की लाश मिली थी। एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा ने गुरुवार को दावा किया कि युवती की हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने गौरव पांडे नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो मृतका का प्रेमी है।

चम्पावत: गौरव बोला बबीता बन गई थी गले की फांस...इसलिए घोंट दिया गला
हत्यारोपित गौरव

पुलिस के अनुसार दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि युवती गौरव पांडे पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन गौरव उससे शादी नहीं करना चाहता था, क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा था। इसीलिए उसने बबीतासे पीछा छुड़ाने के लिए उसके दुपट्टे से ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मृतक का परिजनों ने भी हत्या की आशंका जाहिर की थी।

पुलिस के अनुसार आरोपित गौरव पांडे ने हत्या की बात कबूल कर ली है। उसने बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है। इसीलिए वह बबीतासे छुटकारा पाना चाहता था। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल दुपट्टा और बबीता का मोबाइल भी बरामद कर दिया है और आरोपित गौरव पांडे को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply