नैनीताल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना: नन्ही बछिया के साथ पैर बांधकर कुकृत्य, अभियोग दर्ज

नवीन समाचार, नैनीताल, 29 जनवरी 2025 (Shameful for Humanity-Calf Molested in Nainital)। नैनीताल के मल्लीताल स्थित गौशाला में 11 माह की बछिया के साथ अप्राकृतिक संबंध-कुकृत्य बनाये जाने की मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। मामले में क्षेत्रीय लोगों व क्षेत्रीय सभासद के साथ व्यापार मंडल ने भी पुलिस को शिकायत कर आरोपितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने तथा क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया है। देखें वीडिओ :
उल्लेखनीय है कि नगर के मल्लीताल में स्थित गौशाला में नगर के गौपालकों के गौवंशीय पशु रहते हैं। इन्हीं में से एक गौपालक महिला आज सुबह अपनी गौशाला में गयी तो वहां 11 माह की बछिया बेहोशी की अवस्था में मिली। उसका पिछला पैर छत से लटकाकर बांधा गया था। उसकी आंख व गुप्तांग में सूजन भी थी। इस पर उन्होंने क्षेत्र के नवनिर्वाचित सभासद मुकेश जोशी सहित अन्य लोगों को और उन्होंने ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी।

व्यापार मंडल ने दी 48 घंटे की चेतावनी (Shameful for Humanity-Calf Molested in Nainital)
इस मामले में मल्लीताल व्यापार मंडल की ओर से महामंत्री त्रिभुवन फर्त्याल ने भी मल्लीताल कोतवाली के प्रभारी को पत्र लिखा है और इस कुकृत्य की कड़ी निंदा करते हुए 48 घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की है, और अन्यथा की स्थिति में थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है। लोगों की मांग पर पशु चिकित्साधिकारी ने बछिया का इलाज किया और प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले में संबंधित धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज कर लिया है।
वहीं क्षेत्रीय सभासद जोशी ने कहा है कि क्षेत्र में रात्रि में नशेड़ी सक्रिय रहते हैं। पुलिस को क्षेत्र में लगातार पुलिस गश्त बढ़ाने को कहा गया है। इस संबंध में मल्लीताल के कोतवाल को कई बार फोन किया गया, किंतु उनका फोन नहीं उठा। (Shameful for Humanity-Calf Molested in Nainital)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Shameful for Humanity-Calf Molested in Nainital, Nainital News, Shamful Act for Humanity, Unnatural Act, Unnatural Act with Calf, Molestation, Unnatural Act with Cow, An incident that puts humanity to shame in Nainital, A little calf was tied up and molested, Molestation with Cow, Molestation with Calf,)