🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। जगमोहन रौतेला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग, उत्तराखंड। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल। 🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

‘नवीन समाचार’ के ‘2 करोड़ प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।
September 10, 2024

शेरवुड कॉलेज के छात्र की हल्द्वानी में ‘मॉब लिंचिंग’ के कारण मौत का आरोप, आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 अगस्त 2024 (Sherwood College student died due to Moblynching)। बीती 10 अगस्त को नैनीताल के शेरवुड कॉलेज के छात्र देव साह का शव हल्द्वानी में अपने घर में पंखे से लटका हुआ मिला था। बाद में यह बात सामने आयी थी कि 9 अगस्त की शाम देव की कार से कुछ वाहनों को टक्कर मारी गयी थी, और इसके बाद उसकी कार से तोड़फोड़ की गयी थी।

(Sherwood College student died due to Moblynching)अब इस मामले में मृतक के पिता की ओर से पुलिस में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि दुर्घटना के बाद देव के साथ ‘मॉब लिंचिंग’ यानी भीड़ के साथ हमला किया गया। इसके कारण देव ने आत्मघाती कदम उठाया। ऐसे में आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गयी है।

ऐसे हुई घटना (Sherwood College student died due to Moblynching)

इस मामले में मृतक देव साह के पिता मर्चेंट नेवी में मियामी अमेरिका में कार्यरत हल्द्वानी के दमुवाढूंगा निवासी एमपीसाह पुत्र हरीश चन्द्र साह ने कोतवाली कालाढुंगी को पत्र लिखकर कहा है कि देव 9 अगस्त को घर से कार संख्या यूके04एएम-5134 को लेकर अपने दोस्तों काव्यांश पंत पुत्र तुषार पंत निवासी नवाबी रोड़ हल्द्वानी, जिया कोहली पुत्री गुरुप्रीत कोहली निवासी नवाबी रोड़ हल्द्वानी, कियारा शर्मा, आदिदेव जोशी, हनीश अड़वाणी पुत्र आनंद अड़वाणी तथा मुस्कान शोएब के साथ एक अन्य वाहन इनोवा से काव्यांश का जन्मदिन मनाने के लिए भुजियाघाट की ओर गये हुए थे।

जन्म दिन की पार्टी के बाद वापस लौटते हुए देव की कार में काव्यांश, जिया और कियारा सवार थे। इस दौरान निर्मला कान्वेन्ट स्कूल के पास समय लगभग शाम 6 बजे उनकी कार से एक राहगीर को टक्कर लग गयी जिससे कार चला रहा देव घबरा गया और कार को बचाने का प्रयास करते हुए हल्द्वानी की ओर बढ़़ा तो पोलो कार संख्या यूके04आर-9164 में सवार हल्द्वानी के लाईन नंबर 8 निवासी रेहान, अरफराज नसीम, कृष्णा व तनिष्क ने उसकी कार को जबरन रोकने एवं उनके साथ मारपीट करने के लिए उनका पीछा करना एवं गाली गलौच करना शुरू कर दिया।

इस पर देव अपनी जान बचाने के लिए कार को लेकर केएफसी के निकट वाली गली में घुसा तो पीछे से रेहान अपने सार्थियों को लेकर आ गया और उसने पत्थर उठाकर देव की कार के आगे व पीछे के शीशे तोड़ दिये और जान से मारने की नीयत से उसकी बुरी तरीके से लात घूसों एवं डंडों से देव आशीष होटल के गेट के पास पिटाई की तथा उसके गले से सोने की चेन भी लूट ली।

इस दौरान देव उनसे माफी मांगते हुए जान बचाने की गुहार करने लगा परंतु उनका दिल नहीं पसीजा और वह उसे प्रताड़ित करते हुए कि उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने दी। पिटाई से देव साह वही बेहोश हो गया।

बताया कि इस घटना के बार देर रात देव डरी सहमी एवं लहुलुहान अवस्था में अपने दमुवादूँगा स्थित घर पहुंचा और 10 अगस्त की सुबह जब उसके मामा विनीत साह व मौसा मनीष मोहन जोशी व स्तुति साह आदि को घर में पंखे पर लटका हुआ मिला। इस मामले में 13 अगस्त को अमेरिका से आये मृतक के पिता ने बेटे की मौत को वाहन दुर्घटना के बाद मॉब लिंचिंग बताते हुए आरोपितों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

इस मामले में ग्वाल सेवा संगठन नैनीताल के संयोजक अधिवक्ता पंकज कुलौरा ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि आरोपितों की दहशत के कारण एक नाबालिग द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठाया गया। इससे एक परिवार का चिराग छिन गया। उन्होंने ऐसे लोगों को समाज के लिए कलंक बताते हुए और आरोपितों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अलबत्ता अभी पुलिस ने अभियोग दर्ज नहीं किया है। (Sherwood College student died due to Moblynching)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Sherwood College student died due to Moblynching, Uttarakhand News, Nainital News, Haldwani News, Sherwood College, Mob lynching, Marpeet, death due to mob lynching, Haldwani, Nainital,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :