
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 27 मई 2023। जनपद में चल रहेे ‘नशा मुक्त अभियान’ में एसओजी व कोतवाली हल्दानी पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने दो सगे भाईयो से 139.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 14 लाख रुपए तक बताई जा रही है। एसएसपी पंकज भट्ट ने इस सफलता पर पुलिस टीम को 5 हजार रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। यह भी पढ़ें : पत्रकार जगमोहन रौतेला की पत्नी का निधन, रुला देगी आखिरी पोस्ट और आखिरी वक्त में देहदान का जज़्बा…
एसएसपी पंकज भट्ट ने शनिवार को पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि यातायात नगर पुलिस चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक पंकज जोशी ने जीतपुर नेगी से लगने वाले साप्ताहिक बाजार वाले स्थान के पास चेकिग के दौरान रुद्रपुर की ओर से आ रही स्कूटी संख्या यूके06बीएफ-2036 को रोकने का प्रयास किया, तो स्कूटी सवार भागने का प्रयास करने लगे। यह भी पढ़ें : बड़ी दुर्घटना: कार के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, मृतकों में 4 महिलाएं…
इस पर पुलिस टीम दोनों सवारों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 139.5 ग्राम् अवैध स्मैक बरामद की गई। उनके विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर स्मैक तस्करी मे प्रयुक्त की गयी स्कूटी को एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज कर दिया गया। यह भी पढ़ें : सेवानिवृत्त अधिकारी की संदिग्ध मौत, बेटे ने अपनी पत्नी पर लगाया ससुर की हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी…
पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपितों ने अपनी पहचान दो सगे भाइयों महिपाल व ज्ञानप्रकाश पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम बल्ली थाना शीशगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में बताई। उन्होंने बताया कि वह पेशे से वाहन चालक हैं। महीने में 15 से 20 दिन ही काम मिल पाता है और प्रतिदिन के 800 से 1000 रुपये ही मिल पाते हैं। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: नैनीताल के पंजीकृत व गैर पंजीकृत होटलों की सूची तलब, टैक्सियों का किराया सार्वजनिक होगा, बिन पहचान पत्र नहीं कर सकेंगे पर्यटन कारोबार
इसलिए अधिक पैसे कमाने के लालच मे दोनों शिवनगर ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर मे नन्हा नाम के व्यक्ति से कम दामों मे स्मैक खरीदकर हल्द्वानी एवं पहाडी इलाकों में अधिक दामों में बेचकर अधिक मुनाफा कमाते हैं। महिपाल पूर्व मे भी जेल जा चुका है। यह भी पढ़ें : घर में किराये पर रहने वाले युवक ने युवती से बीते 6 माह में कई बार किया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
उन्हें पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, एएनटीएफ टीम प्रभारी प्रवीण कुमार, वरिष्ठ आरक्षी राजेन्द्र राणा व कुंदन कठायत, आरक्षी अशोक रावत, अनिल गिरी व दिनेश नगरकोटी शामिल रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।