नैनीताल: सुबह बाजार में टहले, कल से दूध-समाचार पत्र न लाने को कहा और हो गयी नेता, होटल व्यवसायी, पूर्व बैंक कर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप साह की हृदयाघात से मृत्यु
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 नवंबर 2024 (Social Worker Pradeep Sah Died of a Heart Attack)। आम आदमी पार्टी के नेता, होटल व्यवसाई, सेवानिवृत्त बैंक कर्मी तथा सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप साह का गुरुवार को दोपहर में हृदयघात से निधन हो गया है। वह लगभग 67 वर्ष के थे। पूर्व में वह आरएसएस एवं आर्य समाज से भी जुड़े थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप साह आज ही शीतावकाश पर अपने बच्चों के साथ रहने के लिये दिल्ली जाने वाले थे। इसलिये उन्होंने आज सुबह ही अपने दूध व समाचार पत्र आदि वालों को कल से दूध व समाचार पत्र आदि न लाने को कहा था। इसके बाद वह कुछ खरीददारी करने के लिये सुबह सब्जी मंडी की ओर बाजार गये थे। इस दौरान ही सीने में दर्द उठने पर वह अपने रक्तचाप की जांच कराने के लिये स्वयं ही चलकर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचे।
वहां फिर से तेजी से सीने में दर्द होने पर चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू किया, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन से उनके जानने वालों, सामाजिक क्षेत्र के लोगों, होटल व्यवसायियों एवं बैंक कर्मियों में शोक की लहर छा गयी।
इन्होंने जताया शोक (Social Worker Pradeep Sah Died of a Heart Attack)
कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अनिल बिष्ट, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. सीमा चौहान, और डॉ. दीपिका पंत ने स्वर्गीय साह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। (Social Worker Pradeep Sah Died of a Heart Attack)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Social Worker Pradeep Sah Died of a Heart Attack, Nainital News, Shok Samachar, Pradeep Sah, Aam Aadmi Party leader, Hotel businessman, Retire, Rretired Bank Employee, social worker, heart attack, B.D. Pandey Hospital, RSS, Arya Samaj, Nainital, sudden demise, condolence messages, Kumaun University Teachers Association, KUTA, Lalit Tiwari, Vijay Kumar, Neelu Lodhiyal, Deepak Kumar, Santosh Kumar, Anil Bisht, Penny Joshi, Umang Saini, Seema Chauhan, Deepika Pant,)