उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

April 30, 2025

होने वाली 22 वर्षीय दुल्हन को छोड़ 50 वर्षीय सास संग फरार हुआ दामाद, उत्तराखंड में मिली आखिरी लोकेशन…

Rochak Samachar Interesting News Wow

होने वाले ससुर से बोला- “20 साल तुमने बिता लिए, अब उन्हें भूल जाओ”

नवीन समाचार, अलीगढ़, 13 अप्रैल 2025 (Son-in-law Fled with Mother-in-law-Last location)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद के मडराक थाना क्षेत्र का एक चौंकाने वाला मामला इन दिनों रिश्तों की वर्तमान स्थिति को उजागर करता हुआ पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहाँ एक 22 वर्षीय युवती की सगाई के बाद इसी माह 16 अप्रैल को शादी होनी थी। शादी के कार्ड बांटे जा चुके हैं और रिश्तेदारों को निमंत्रण भी दे दिया गया था।

(Son-in-law Fled with Mother-in-law-Last location) Aligarh Saas Damad News : सास को भगाने वाले दामाद ने अब पति को दी धमकी!  Aligarh Viral | UP News - YouTube लेकिन इसी बीच युवती का होने वाला पति, मां-बेटे जैसे पवित्र संबंध को तार-तार करते हुए, युवती को छोड़कर उसकी 50 वर्षीय मां के साथ फरार हो गया है। फरार महिला अपने साथ लगभग 3.5 लाख रुपये नकद व करीब पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात भी ले गई है। पुलिस ने दोनों की अंतिम लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर क्षेत्र में पाई है। रिश्तों में उलझी यह अजीब सी प्रेम कहानी अब कानून की चौखट पर भी पहुंच चुकी है और पूरा गांव इसकी चर्चा में है।

दामाद की तबीयत देखने उसके घर गई और उसी की होकर रह गई महिला 

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला मडराक क्षेत्र निवासी जितेंद्र कुमार की पत्नी और होने वाले दामाद राहुल से जुड़ा है। जितेंद्र की 22 वर्षीय बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी। इस सिलसिले में वह रिश्तेदारों को निमंत्रण देने गया था। इस दौरान उसकी पत्नी ने कहा कि वह होने वाले दामाद राहुल की तबीयत देखने उसके घर जा रही है। महिला ने वहां पांच दिन अकेले राहुल के साथ बिताए और फिर घर लौटने के अगले ही दिन फरार हो गई। पता चला कि उसके साथ राहुल भी फरार है।

पति ने दिया दामाद को स्मार्टफोन, उसी से घंटों बात कर दुल्हन की जगह उसकी माँ को मोहित कर लिया

गांव में इस घटना की चर्चा से सनसनी फैल गई है। जब महिला व राहुल लापता हुए, तो पति जितेंद्र ने पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। जांच में पता चला कि दोनों के बीच स्मार्टफोन पर बातचीत हो रही थी। कई बार तो यह बातचीत 20 से 22 घंटे तक चलती थी। यह फोन लड़की के पिता ने ही शादी तय होने के बाद 3 अप्रैल को गत 3 अप्रैल को दामाद को उपहार में दिया था। 

गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सर्विलांस के जरिए दोनों की अंतिम लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर के पास पाई है। इसके बाद दोनों के मोबाइल फोन बंद हो गए, जिससे पुलिस को उनकी तलाश में दिक्कतें आ रही हैं। पुलिस टीम को उत्तराखंड भेजा गया है।

इधर पीड़ित पति जितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी पर पहले से संदेह किया था, क्योंकि वह दामाद से अत्यधिक फोन पर बात करने लगी थी। पर बेटी की शादी नजदीक होने के कारण उन्होंने चुप रहना बेहतर समझा। लेकिन जब पत्नी अचानक गायब हो गई और राहुल से संपर्क किया गया, तो उसने स्वीकार किया कि महिला उसके साथ है। राहुल ने जितेंद्र से कहा, “तुमने इनके साथ 20 साल बिता लिए, अब इन्हें भूल जाओ, परेशान मत करो।” इसके बाद उसने फोन बंद कर दिया।

जिए या मरे, हमें फर्क नहीं पड़ता (Son-in-law Fled with Mother-in-law-Last location)

महिला की बेटी ने कहा, “माँ घर से सब कुछ ले गई। अब घर में 10 रुपये तक नहीं बचे हैं। हमें सिर्फ अपना पैसा और जेवर चाहिए। वह (माँ) अब जिए या मरे, हमें फर्क नहीं पड़ता।”

पुलिस क्षेत्राधिकारी  इगलास महेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम जल्द ही दोनों को पकड़कर लाने का प्रयास कर रही है। यह घटना दोनों परिवारों के लिए तनाव का कारण बन गई है। (Son-in-law Fled with Mother-in-law-Last location)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  

(Son-in-law Fled with Mother-in-law-Last location, Aligarh News, Love Story, Strange News, UP News, Udham Singh Nagar News, Rudrapur News, The son-in-law fled with his 50-year-old mother-in-law, leaving his 22-year-old bride, his last location was found in Uttarakhand, Uttar Pradesh, Aligarh, Groom runs away with mother-in-law, shocking love story, Madarak police, Rudrapur, Uttarakhand, dowry theft, wedding drama, Indian marriages, Sas ko bhaga le gaya Damad, Damad ke Sath Bhagi Saas,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page