ससुराल में पेड़ पर लटका मिला दामाद, परिजनों का ससुरलियों पर हत्या का आरोप….
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 24 अक्टूबर 2024 (Son-in-law found hanging-in-laws accused Murder)। सामान्यतया महिलाओं का ससुरालियों के द्वारा दहेज उत्पीड़न और दहेज के लिये हत्या किये जाने के मामले आते हैं, लेकिन यह मामला उल्टा है। आरोप है कि पत्नी ने पहले अपने पति का उत्पीड़न किया और फिर उसके मायके वालों ने दामाद को हत्या कर पेड़ पर लटका दिया। मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की, इस पर मृतक के परिजनों को पुलिस कार्यालय का घेराव करना पड़ा।
2 वर्ष पूर्व ही हुई थी शादी (Son-in-law found hanging-in-laws accused Murder)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरीश आर्या पुत्र गोपाल राम आर्या मूल रूप से रौशिला काठगोदाम निवासी था और रुद्रपुर स्थित एक कंपनी में अपनी पत्नी के साथ रहता था। गिरीश के भाई चंदन राम ने बताया कि गिरीश की शादी वर्ष 2022 में हुई थी। आरोप है कि उसकी पत्नी पूजा और उसका परिवार गिरीश पर हमेशा धनराशि के लिए दबाव बनाते थे। पूजा ससुराल के बजाय मायके में रहना चाहती थी, जो ससुराल से एक किलोमीटर दूर है।
इसी कारण गिरीश अपनी पत्नी को रुद्रपुर ले गया, लेकिन वहां भी उनके बीच लड़ाई-झगड़े होते रहे। 15 सितंबर को पूजा बिना बताए मायके चली गई। जब गिरीश उसे वापस लाने पहुंचा, तो पूजा ने जाने से इंकार कर दिया। ससुरालियों ने गिरीश को जान से मारने की धमकी दी। 21 सितंबर को गिरीश अपना एटीएम, मोबाइल और कमरे की चाबी लेने फिर ससुराल गया, लेकिन लौटकर नहीं आया। अगली सुबह गिरीश का शव ससुराल से 20 कदम दूर एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया।
परिजनों का आरोप है कि पत्नी और ससुरालियों ने मिलकर गिरीश की हत्या की और इसके सबूत छिपाने के लिए उसे पेड़ से लटका दिया। पोस्टमार्टम के बाद चंदन राम ने आरोपितों के विरुद्ध काठगोदाम थाने में शिकायत दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। (Son-in-law found hanging-in-laws accused Murder)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Son-in-law found hanging-in-laws accused Murder, Nainital News, Haldwani News, Raushila News, Hatya ka Arop, Son-in-law found hanging from a tree in his in-laws’ house, relatives accuse in-laws of murder, Mysterious Death, Hanging, family dispute, dowry pressure, police inaction, Haldwani,)