सूचना 1 : आगे भविष्य में हम तकनीकी कारणों से ह्वाट्सएप ग्रुप्स या अन्य माध्यमों से नवीन समाचारउपलब्ध नहीं करा पायेंगेे। इसलिये अभी हमारे ह्वाट्सएप चैनल से यहाँ क्लिक करके जुड़ें। 

सूचना 2: निश्चिंत रहें.. नवीन समाचार पर लगातार आ रहे ‘पॉप अपवायरस नहीं बल्कि विज्ञापन हैं। इन्हें क्लिक करके देख सकते हैं।

सूचना 3: यदि आप नवीन समाचार बिना विज्ञापन के देखना चाहते हैं तो हमारी प्रीमियम सेवा लेने के लिये यहां क्लिक करें।

राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुआ उद्घोषक, कवि हेमंत बिष्ट का गीत

1

गीतकार हेमंत बिष्ट को सम्मानित करते मुख्यमंत्री (File Photo)।

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं
गीतकार हेमंत बिष्ट को सम्मानित करते मुख्यमंत्री।

नैनीताल, 7 सितम्बर 2018। नगर के राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक, उद्घोषक एवं कवि हेमंत बिष्ट के लिखे एवं अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान द्वारा गाये गये गीत ‘स्वस्थ देश स्वच्छ देश अपना बनाना है, सही पोषण देश रोशन करके दिखाना है’ को राष्ट्रीय स्तर पर पोषण अभियान के लिए चुन लिया गया है। शुक्रवार को देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड के लिए तैयार इस गीत को एक कार्यक्रम में लांच किया एवं गीतकार एवं गायक दोनों को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि बिष्ट इससे पूर्व उत्तराखंड राज्य गीत के अलावा मतदान संचेतना, कई खेल-उल्लास गीत तथा उत्तराखंड की पाठ्य पुस्तकों के लिए गीत-कविताएं आदि लिख चुके हैं। कक्षा चार की पुस्तक बुरांश में ‘नैनीताल की सैर’, कई फिल्मों, एल्बमों तथा नाटकों में भी उनके गीत लोकप्रिय रहे हैं। जबकि रणवीर चौहान का पूर्व में गाया गया ‘नैनीताल सिटी एंथम’ खासा लोकप्रिय रहा। श्री बिष्ट ने बताया कि उनके गीत को राष्ट्रीय स्तर पर चुने जाने की घोषणा मंच से भारत सरकार के संयुक्त सचिव डा. राकेश ने की।

सुनें गीत : 

यह भी पढ़ें : फ़्रांस तक पहुंचा उत्तराखंड के शिक्षकों-बच्चों का स्वच्छता गीत : कूडा- कचरा साफ करेंगे बापू हम…

-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मिलकर बनारस के घाट पर सुना गीत 

उत्तराखंड के शिक्षकों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के लिए तैयार किया गया स्वच्छता गीत की गूँज पूरे देश के साथ ही फ्रांस तक पहुंची है। नैनीताल जनपद के शिक्षक डा. देवकी नंदन भट्ट द्वारा लिखे गये और संगीत शिक्षक डा. हरीश चंद्र जोशी द्वारा संगीतबद्ध किये गये इस गीत को हल्द्वानी के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले अभय मेहरा, चेतना भट्ट, गौरांशी जोशी, नवेंदु जोशी और दीपिका जोशी ने बनारस के राजाघाट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के समक्ष प्रस्तुत कर पूरे देश का ध्यान खींचने के साथ ही फ्रांस तक अपनी आवाज पहुंचाई है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व इस गीत को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के लिए दिल्ली में प्रसिद्ध गजल गायक सतीश बब्बर ने माडल टाउन स्थित बब्बर स्टूडियो में रिकॉर्ड करवाया है। विशेष रूप से स्कूली बच्चों को स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए तैयार किये गये इस गीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नदियों की सफाई, भोजन से पहले साबुन से हाथ धोना, योग करने, खुले में शौच नहीं करने, पौलीथीन का प्रयोग न करने और वृक्षारोपण करने आदि विषयों पर विशेष जोर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र, नई दिल्ली (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के जिला स्रोत व्यक्ति डा. देवकी नंदन भट्ट ने बताया कि 22 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस गीत को प्रस्तुत करके गीत को देश के बच्चों के बीच पहुंचाया गया है। इस कार्यक्रम में गीतकार डा. भट्ट और संगीतकार डा. जोशी को भी संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया था।
राष्ट्रीय सहारा, देहरादून संस्करण, 15 फरवरी 2018

आगे दूसरे चरण में इस गीत को तेलगु, तमिल, कन्नड, मलियाली, उड़िया, बांग्ला, मराठी, पंजाबी,कश्मीरी सहित देश की सभी क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद करके रिकॉर्ड किया जाएगा। संस्कृति मंत्रालय की योजना इस गीत को सभी भाषाओं में तैयार करके देश के प्रत्येक विद्यालय और प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाने की है। इस गीत का प्रसारण शीघ्र ही आकाशवाणी और दूरदर्शन पर भी किया जाएगा ताकि बच्चों के मन में सफाई के संस्कार बाल्यावस्था से ही विकसित किए जा सकें। गीत की धुन बाल मनोविज्ञान को ध्यान में रखकर की गई है जो कि बहुत ही कर्णप्रिय और लयपूर्ण है।

कूडा- कचरा साफ करेंगे बापू हम।
बीमारी को हाफ करेंगे बापू हम।
गांव-गली अपनी भी चमचम चमकेगी। 
ये सब अपने आप करेंगे बापू हम।
कहना है लोगों ने कुछ तो कहना है।
कहा सुना सब माफ करेंगे बापू हम………………………..
योग करेंगे, रोग हरेंगे, रोज सुबह
मंत्र यही नित जाप करेंगे बापू हम।
कहना है लोगों ने कुछ तो कहना है,
कहा सुना सब माफ करेंगे बापू हम।
कूड़ा-कचरा साफ करेंगे……………………….
खुली जगह में शौच नहीं करने देंगे
कैसे ऐसा पाप करेंगे बापू हम
गांव गली अपनी भी चमचम चमकेगी,
ये सब अपने आप करेंगे बापू हम।
कूड़ा कचरा साफ करेंगे बापू हम……………………….. 
सदियों से मां गंगा गन्दी की हमने 
गंगा का उद्धार करेंगे बापू हम।
गांव गली अपनी भी चमचम चमकेगी, 
ये सब अपने आप करेंगे बापू हम।
कूड़ा कचरा साफ करेंगे बापू हम……………………….. 
भोजन से पहले सब साबुन से धोकर
पावन अपने हाथ करेंगे बापू हम 
कहना है लोगों ने कुछ तो कहना है, 
कहां सुना सब माफ करेंगे बापू हम।
कूड़ा कचरा साफ करेंगे बापू हम……………………….….
क्लीन करेंगे, ग्रीन करेंगे,भारत मां
पालीथीन विहीन करेंगे बापू हम।
गांव गली अपनी भी चमचम चमकेगी,
ये सब अपने आप करेंगे बापू हम।
कूड़ा कचरा साफ करेंगे बापू हम,
बीमारी को हाफ करेंगे बापू हम………………………..
प्रधानमंत्री का सन्देश, 
स्वच्छ रहेगा अपना देश
कोना-कोना साफ करेंगे बापू हम
गांव गली अपनी भी चमचम चमकेगी
ये सब अपने आप करेंगे बापू हम।
कूड़ा कचरा साफ करेंगे बापू हम
बीमारी को हाफ करेंगे बापू हम………………………..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग कौन हैं रीवा जिन्होंने आईपीएल के फाइनल मैच के बाद भारतीय क्रिकेटर के पैर छुवे, और गले लगाया…
%d