उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.47 करोड़ यानी 24.7 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

June 14, 2025

सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज का 147वां वार्षिक क्रीड़ा उत्सव: ग्रीन हाउस ने जीता प्रतिष्ठित मेरीगोल्ड कप

Khel Sports Navin Samachar

नवीन समाचार, नैनीताल, 16 मई 2025 (St Marys Convent College Annual Sports Festival) शिक्षा नगरी नैनीताल के 1878 में स्थापित सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज का 147वां वार्षिक क्रीड़ा उत्सव शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान आयोजित हुई दौड़, रस्सा कस्सी, मार्च पास्ट एवं पिरामिड निर्माण आदि के आधार पर सर्वाधिक 894 अंक प्राप्त करने पर प्रतिष्ठित मेरीवार्ड कप एवं मार्च पास्ट शील्ड सेंट एनी यानी ग्रीन हाउस को दिया गया, जबकि 853 अंकों के साथ सेंट कैथरीन यानी येलो हाउस उपविजेता रहा। वहीं 717 अंकों के साथ सेंट थेरेसा यानी ब्लू हाउस तीसरे और 626 अंकों के साथ सेंट एग्नस यानी रेड हाउस अंतिम-चौथे स्थान पर रहा। देखें संबंधित वीडिओ :

eeae236e319c4d71d779463843c6d7d5 712830801इससे पूर्व आयोजन की शुरुआत अवंतिका जलाल के नेतृत्व में आयोजित विद्यालय के बैंड की प्रस्तुति से हुआ, जिसमें उत्तराखंड के लोकगीत झुमैलो सहित विभिन्न फॉर्मेशन भी प्रस्तुत किये गये। आगे मेरा देश मेरा मुल्क मेरा ये चमन, कंधों से मिलते हैं कंधे-कंधों से कदम मिलते, हम चलते हैं जब दुष्मन के दिल हिलते हैं व सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा जैसे देशभक्ति गीतों की धुनों पर मार्च पास्ट हुआ। आयोजन में विभिन्न दौड़ों के साथ विद्यालय की वर्तमान एवं पूर्व छात्राओं के बीच रस्साकस्सी की स्पर्धा आकर्षण का केंद्र रही जिसे पूर्व छात्राओं ने जीता।

बच्चों की मास पीटी डिस्प्ले एवं पिरामिडों का प्रदर्शन भी उल्लेखनीय रहा, जिसमें उम्मीद, शांति, विश्वास आदि के संदेश दिये गये। मुख्य अतिथि सेंट मेरीज की ही पूर्व छात्रा राजस्थान के जैसलमेर राजपरिवार की रानी रासेश्वरी राज्यलक्ष्मी ने कहा कि सफलता केवल अपने लिये नहीं बल्कि समाज के लिये योगदान देने में होती है। विद्यार्थी इसके लिये बेहतर ज्ञान, शारीरिक दक्षता, तन-मन-धन की सशक्तता व आध्यात्मिकता अर्जित करें। विशिष्ट अतिथि सिस्टर एल्सी ने विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए मेहनत करने का संदेश दिया।

आयोजन में विद्यालय की हेड गर्ल रिद्धि अधिकारी की अगुवाई में हुआ जबकि वाइस हेड गर्ल गुरसिमन कौर, गेम्स कैप्टन पलक बिष्ट, वाइस गेम्स कैप्टन गरिमा सिंह, अंग्रेजी एडीटर अद्विता आनंद, हिंदी संपादक काव्या जोशी, ग्रीन हाउस कैप्टन अंशिका बवाड़ी, वाइस कैप्टन खुशी धर्मशक्तू, येलो हाउस कैप्टन मैथली रावत, वाइस कैप्टन समृद्धि बोरा, ब्लू हाउस कैप्टन शबैबा खान, वाइस कैप्टन रियांशी गुरुरानी, रेड हाउस कैप्टन अंशिका जोशी, वाइस कैप्टन दीपिका ने प्रमुख भूमिका निभाई।

अंत में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार नुपुर, सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार आस्था तथा सर्वश्रेष्ठ पिरामिड व रस्साकस्सी प्रतियोगिता के लिये येलो हाउस को सम्मानित किया गया। अंकों के आधार पर अंतिम स्थान पर रहे रेड हाउस को उत्कृष्ट अनुशासन के लिए ‘अनुशासन की ट्रॉफी’ से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त आईएससी व आईसीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।

आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा, मैनेजर सिस्टर शीबा एवं आकाश, जूलियस, बीना रावल, शालिनी सिंह, शैलजा जोशी, डोनिया चार्ल्स, भावना मेहरा, आरती सिंह, वंदना पंत, अनुभा जोशी, संदीप सिंह व भूपेंद्र रावत आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आयोजन में उल्लेखनीय योगदान दिया। शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू, सेंट जोसफ कॉलेज के ब्रदर जेरोम मैनुअल, बिड़ला विद्या मंदिर के अनिल शर्मा व वृंदावन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य राखी साह ने भी पुरस्कार वितरित किये। आयोजन में बच्चों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

राइंका के विद्यार्थियों को दिया गया करियर काउंसिलिंग पर व्याख्यान

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के निदेशक तथा वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने किशन सिंह मेहता राजकीय इंटर कॉलेज सूपी में करियर काउंसलिंग विषय पर आयोजित सत्र में विद्यार्थियों को व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने पसंद के विषय का चयन कर उसमें निपुणता हासिल करें। उन्होंने बताया कि आज का समय उद्यमिता का है, इसलिए विज्ञान, कला या वाणिज्य किसी भी विषय के साथ कौशल प्राप्त करना आवश्यक है। उन्होंने कृषि, बागवानी और औषधि विज्ञान को उत्तराखंड के लिए अत्यंत उपयोगी विषय बताया।

59d6eef87d7ec5a09ed2a4c7981daa9a 991778207प्रो. तिवारी ने विद्यार्थियों को साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी तथा बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इन विषयों को समाहित किया गया है। प्रशासनिक सेवाओं में जाने के इच्छुक विद्यार्थियों को प्रतिदिन 15 घंटे पढ़ाई करने की सलाह देते हुए उन्होंने सफलता के लिए आत्मबल, साहस और देशसेवा की भावना को आवश्यक बताया। प्रो. तिवारी ने कहा कि खेल आज न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है, बल्कि वह अब व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी बन चुका है।

उन्होंने विद्यार्थियों को सकारात्मक ऊर्जा के साथ लगनपूर्वक लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरणा दी और कहा कि विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं, जो सतत विकास में योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र बहादुर ने आभार व्यक्त किया और संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया।

सरस्वती विहार ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एनसीसी कैडेटों को सम्मानित (St Marys Convent College Annual Sports Festival)

नैनीताल। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने वर्ष 2024-25 में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। विद्यालय के कुल 46 एनसीसी कैडेटों ने ‘ए’ प्रमाण पत्र परीक्षा में प्रतिभाग किया, जिनमें से 40 कैडेटों ने ‘ए ग्रेड’ तथा 6 कैडेटों ने ‘बी ग्रेड’ अर्जित किया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के 29 एनसीसी कैडेटों ने 1 से 10 मई तक रानीबाग में आयोजित सीएटीसी में प्रतिभाग किया। इस दौरान कैडेट भानु ने शूटिंग प्रतियोगिता और पार्थ जौहरी ने एकल गीत में प्रथम स्थान अर्जित किया। (St Marys Convent College Annual Sports Festival, Nainital News, School’s News, Education, Annual Function)

286dd2cb571faea243756b3ca2772ead 2006521220वहीं विद्यालय की टीम ने सामूहिक गीत में द्वितीय तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने छात्रों को मेडल, सर्टिफिकेट व तिलक लगाकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में एनसीसी के एएनओ उमेश शर्मा, अरुण यादव, डॉ. नयाल, डॉ. माधव प्रसाद, अतुल पाठक, जनार्दन प्रसाद वर्मा सहित समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे। (St Marys Convent College Annual Sports Festival, Nainital News, School’s News, Education, Annual Function)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(St Marys Convent College Annual Sports Festival, Nainital News, School’s News, Education, Annual Function, St. Mary’s Convent College’s 147th Annual Sports Festival, Green House won the prestigious Marigold Cup, St Marys Convent College Nainital, 147th Annual Sports Day, Maryward Cup, March Past Shield, Green House Winner, Yellow House Runner Up, Blue House Third Place, Red House Discipline Trophy, Pyramid Formation, Mass PT Display, Alumni Tug Of War, Raseshwari Rajyalakshmi, Sainik School Style Parade, Uttarakhand Folk Music, School Sports Competition, Career Counselling, Prof Lalit Tiwari, Kishan Singh Mehta Inter College Supi,

CUET Guidance, National Education Policy, Saraswati Vihar School Nainital, NCC Cadets, CATC Camp Ranikhet, Bhanu Shooting Winner, Parth Johri Solo Song, Volleyball Competition Winner, School Achievements, Academic Excellence Awards, Principal Sister Manjusha, Visiting Professors, Anil Sharma Birla Vidya Mandir, Brother Jerome Manual St Josephs College, Amanpreet Sandhu Sherwood College, Rakhi Sah Vrindavan Public School, Uttarakhand Education News, School Annual Events, NCC A Certificate, Youth Guidance, Student Motivation, Entrepreneurship Awareness, Positive Energy For Students,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page