उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

November 14, 2025

महिला व्यापारी नेता के घर पर रात्रि 2-3 बजे पथराव, और फिर अंजाम….

(Murder of Lovers Husband with History-Sheeter)

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 22 अक्टूबर 2024 (Stone pelting at House of Woman Business Leader) नैनीताल जिले के हल्द्वानी में व्यापार मंडल की महिला प्रदेश महामंत्री ज्योति अवस्थी के घर और दुकान को असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाते हुए पथराव किया। आरोपित घटना को अंजाम देकर फरार हो गए, लेकिन उनकी हरकतें वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। यह घटना रेशम बाग आरटीओ चौकी क्षेत्र की है, जहां ज्योति अवस्थी का आवास और उनकी दुकान ‘अरविंद डेयरी’ स्थित है।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्योति अवस्थी ने मुखानी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात करीब ढाई बजे दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन युवक उनकी दुकान के बाहर रुके। थोड़ी देर रुकने के बाद, युवकों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया और गाली-गलौज की। पथराव के दौरान दुकान के बाहर लगा एलईडी बोर्ड और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना की फुटेज पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें युवकों को नशे में धुत होकर पथराव करते देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें :  👉🔍हल्द्वानी : बनभूलपुरा में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के रैकेट का भंडाफोड़, कुमाऊँ आयुक्त ने छापा मारकर पकड़ा अर्जीनवीस

महिला व्यापारी ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। मुखानी थाना अध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद व्यापारी का परिवार भयभीत है।

तीन युवक गिरफ्तार (Stone pelting at House of Woman Business Leader)

STONE PELTING YOUTH ARRESTED, (Stone pelting at House of Woman Business Leader)इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पांच अज्ञात युवकों ने ज्योति अवस्थी के आवास और प्रतिष्ठान पर पथराव किया और गाली-गलौज की, जिससे संपत्ति को नुकसान पहुंचा। शिकायत पर मुखानी थाने में अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।

सोशल मीडिया पर सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पत्थरबाजों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो युवक अब भी फरार हैं। गिरफ्तार युवकों में मुकेश अग्रवाल, अक्षत क्वीरा और सुमित बिष्ट शामिल हैं। जांच में यह सामने आया कि आरोपी युवक शराब के नशे में धुत थे और गाली-गलौज के विरोध करने पर उन्होंने आक्रोशित होकर पथराव किया।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि शहर में इस प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। (Stone pelting at House of Woman Business Leader)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Stone pelting at House of Woman Business Leader, Nainital News, Haldwani News, Crime News, Crime, Haldwani, Arrested, Giraftari, Firing, Stone Pelting, Police, Arrest, Anti-Social Elements, Vandalism, Investigation, Stone pelting at the house of a woman business leader at 2-3 in the night, and then the result,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :